
dance
बॅालीवुड का सबसे बड़ा अवॅार्ड इवेंट IIFA 2018 बेंकॅाक में ऑर्गेनाइज किया गया। कल की शाम आईफा के लिए बेहद यादगार साबित हुई। श्रद्धा कपूर से लेकर रेखा तक इन अदाकाराओं ने शानदार फरफॅार्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। बता दें इस साल का आईफा कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया। इस इवेंट में यूं तो सभी परफॅार्मेंस आएकॅानिक थी। लेकिन एक्टर अर्जुन कपूर और कृति सेनॉन की डांस परफॅार्मेंस ने तो स्टेज पर तहलका मचा दिया।
Woohoo And here comes the most awaited glimpse of the day 💥🙌🏽 ArjunKapoor performing with Kriti Sanon on #MeTeraBoyfriend Song 💥♥️💥♥️💥💜🕺🏻💃🏻🕺🏻💃🏻 How cute they look together 😍❣️ Can’t wait to see the full performance ☺️❣️💙💥 . Video credit : @arjunkapoorthailand . . . #ArjunAtIIFA 💥 . . . . #ArjunKapoor #arjun #welovearjun💙 #ishaqzaade #gunday #tevar #findingfanny #aurangzeb #2states #mubarakan #halfgirlfriend #kiandka #namasteengland #sandeepaurpinkyfaraar #panipat #indiasmostwanted #parineetichopra #iifa2018 #iifabangkok2018 #kritisanon #kriti #varundhawan
A post shared by Arjun Kapoor Cafe (@arjunkapoorcafe) on
दोनों स्टार्स ने ‘गुंडे’ के सुपरहिट गाने ‘तूने मारी एंट्रियां तो दिल में बजी घंटियां’ और ‘राब्ता’ फिल्म के हिट गाने ‘तू मेरा बॉयफ्रेंड मैं तेरी गर्लफ्रेंड’ पर जबरदस्त डांस किया। इन सुपरहिट गानों पर डांस कर वहां मौजूद सारी जनता कुर्सियों से उठकर तालियां बजाने लगी। इतना ही नहीं सरप्राइंजिंग एलिमेंट तो वो था जब अर्जुन कपूर अपने बॉय गैंग वरुण धवन, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना के साथ स्टेज पर धमाल मचाने पहुंचे। इन स्टार्स ने अर्जुन कपूर की फिल्म ‘की एंड का’ के गाने ‘हाई हील्स’ पर जमकर डांस किया।
A post shared by TEAM ARJUN KAPOOR (@teamarjun) on
रेखा का डांस परफॅार्मेंस था आएकॅानिक
रेखा ने आएकॅानिक सॉन्ग पर डांस कर iifa awards 2018 को यादगार बना दिया। उनहोंने बॉलीवुड के सबसे यादगार गानों ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘सलाम-ए-इश्क मेरी जां’ पर यादगार परफॉर्मेंस दी। रेखा को स्टेज पर इन गानों पर थिरकता देख, मानों दर्शकों की सांसे रुक गई हों। वहां मौजूद हर कोई खुद को खुशनसीब मान रहा था कि उसे ये यादगार पल अपनी आंखों से देखने को मिल रहा है।
सभी बस यही चातहते थे कि यह लम्हा बस ऐसे ही थम जाए। रेखा की अदांओं ने मानों सभी को बस अपना दीवाना बना लिया हो। इस उम्र में उनकी एनर्जी ने यंग स्टार्स तक को पीछे छोड़ दिया।
Published on:
25 Jun 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
