5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA 2023: ग्रीन कार्पेट पर बी-टाउन हसीनाओं ने अपने ग्लैमरस लुक से ढाया कहर

आईफा अवॉर्ड् 2023 का जश्न इस बार अबू धाबी में शुरू हो चुका है। इस मौके पर बी-टाउन की कई हसीनाओं ने ग्रीन कार्पेट पर अपने-अपने लुक से लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर फिल्म आदिपुरुष एक्ट्रेस कृति सेनन ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं। कृति का स्टाइल सभी को काफी पसंद आ रहा है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 27, 2023

kriti.jpg

आईफा अवॉर्ड् 2023 का जश्न इस बार अबू धाबी में शुरू हो चुका है। इस मौके पर बी-टाउन की कई हसीनाओं ने ग्रीन कार्पेट पर अपने-अपने लुक से लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर फिल्म आदिपुरुष एक्ट्रेस कृति सेनन ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं। कृति का स्टाइल सभी को काफी पसंद आ रहा है।

jacqueline.jpg

एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने अपने शानदार और क्यूट लुक से सभी का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस ने आईफा अवॉर्ड् 2023 के लिए कलरफुल हाई थाई स्लिट गाउन को चुना। इस ड्रेस में जैकलीन काफी खूबसूरत दिखीं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

esha.jpg

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने शिमरी ड्रेस पहनकर आईफा अवॉर्ड्स के म्यूजिकल इवेंट्स में एंट्री की। लेकिन उनका बोल्ड लुक देख हर कोई हैरान रह गया। बता दें कि ईशा गुप्ता अक्सर अपने लुक्स से सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था, जिसमें उनके लुक की खूब चर्चा हुई थी।

urvashi.jpg

कांस 2023 में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आईफा के ग्रीन कार्पेट पर पहुंची। इस दौरान उर्वशी ने व्हाइट फेदर गाउन पहना। उनका यूनीक लुक देख जहां कुछ लोगों ने लुक्स की तारीफ की तो वहीं ट्रोल्स ने आड़े हाथों लेने में भी कसर नहीं छोड़ी।

rakul.jpg

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी ग्रीन कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा दिखाने में पीछे नहीं रहीं। अदाकारा ने इस मौके पर व्हाइट कलर की बेहद ही प्यारी ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक्ट्रेस काफी शानदार दिख रही थी। हमेशा ही तरह रकुल के इस अंदाज को भी फैंस ने काफी प्यार दिया।

nora.jpg

आईफा की शानदार शाम के लिए नोरा फतेही ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस को चुना। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ आईफा रॉक्स 2023 में कदम रखा। इस दौरान उन्होंने कमर पर हाथ रखकर ग्रीन कार्पेट पर जमकर पोज भी दिये। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। जिसपर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं।

srijita_dey.png

'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट रह चुकीं श्रीजिता डे ने भी 'आईफा रॉक्स 2023' में कदम रखा। उनका ड्रेसिंस स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया। बता दें कि वह जल्द ही शादी करने वाली हैं।  

khushali.png

खुशाली कुमार ने स्काई ब्लू ड्रेस पहनकर ग्रीन कार्पेट पर कदम रखा। हर बार की तरह इस बार भी खुशाली कुमार ने अपने बोल्ड लुक से खूब सुर्खियां बटोरीं।