बॉलीवुड

Aamir Khan की इस हरकत की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी बेटी इरा, आज खुद किया खुलासा

Aamir Khan Daughter Ira khan: इरा खान ने कहा कि अपने माता-पिता आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक की वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा।

2 min read
Aug 08, 2023
इरा खान और आमिर खान

Aamir Khan Daughter Ira khan: आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी इरा खान अक्सर डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में बात करती रही हैं। हाल ही में, उन्होंने बताया कि उनके डिप्रेशन का एक कारण उनके माता-पिता का तलाक था। इरा ने कहा कि तलाक की वजह से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। पांच साल पहले उन्हें क्लिनिकल डिप्रेशन का पता चला था, जिसके बारे में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा भी किया।

ईटाइम्स से बात करते हुए, इरा ने कहा कि उनके डॉक्टर के अनुसार, उनके माता-पिता का तलाक उनके डिप्रेशन के कारणों में से एक है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी मानसिक स्वास्थ्य स्थिति के लिए उन्हें 'दोषी' नहीं ठहराती हैं। उन्हें लगता है कि रीना और आमिर दोनों ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि तलाक लेना कोई बड़ी बात नहीं है।

डिप्रेशन से पीड़ित होने के लिए खुद को दोषी मानती है इरा
अपने माता-पिता के बीना किसी लड़ाई-झगड़े के तलाक की वजह से इरा ने अपने मन में कुछ धारणाएं बनाईं लेकिन कभी किसी के साथ उनकी चर्चा नहीं की। इसलिए वह डिप्रेशन से पीड़ित होने के लिए खुद को दोषी मानती है। साथ ही यह भी मानती है कि दूसरों से प्यार पाने के लिए व्यक्ति को दुखी होना पड़ता है।

इरा का मानना है कि वह अपने जीवन में अब खुश हैं
अब इरा का लक्ष्य जीवन में खुश रहना है। उनका ऐसा मानना है कि वो ठीक होने की राह पर हैं। उसे अपने माता-पिता और किरण राव का सपोर्ट है। उनके पास एक चैट ग्रुप है और जरूरत के समय वह उन तक पहुंचती है। उनके मंगेतर भी खूब सपोर्ट करते हैं। इरा का मानना है कि वह अपने जीवन में अब खुश हैं।

इरा ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के प्रयास में अगस्तू फाउंडेशन लॉन्च किया है। पिछले साल उनकी नूपुर से सगाई हुई थी। लेकिन दोनों ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे कब शादी करना चाहते हैं।

Updated on:
08 Aug 2023 01:34 pm
Published on:
08 Aug 2023 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर