Jaipur Intemational Film Festival (JIFF) 2025 के 17 वें संस्करण का भव्य उद्घाटन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुआ। इस साल, दिवंगत यशराज चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फेस्टिवल में 48 देशों से आई 240 फिल्मों में से 75 को पुरस्कार मिले, जिनमें देवारा (भाग-1) और माई मेलबोर्न जैसी फिल्में प्रमुख रही। फिल्म प्रेमियों के लिए कई खास फिल्म स्क्रीनिंग्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम और चर्चाएं आयोजित की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack पर ये क्या बोल गए राकेश ओमप्रकाश मेहरा, वीडियो होने लगा वायरल
राजस्थान की शॉर्ट फिल्म रूबरू और सीए स्टूडेंट्स पर आधारित फिल्म वेल डन सीए साहब भी इस फेस्टिवल का हिस्सा हैं। इसके अलावा, शादाब खान की फिल्म आई एम नो क्वीन भी अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकी है। JIFF 2025 में सिनेमा के विभिन्न पहलुओं को लेकर महत्वपूर्ण संवाद और स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है। वीडियो में देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट: