scriptJaved Haider financial crisis his daughter expelled from School | आर्थिक तंगी से जूझ रहे जावेद हैदर, एक्टर के पास बच्ची के स्कूल फीस भरने तक के नहीं हैं पैसे | Patrika News

आर्थिक तंगी से जूझ रहे जावेद हैदर, एक्टर के पास बच्ची के स्कूल फीस भरने तक के नहीं हैं पैसे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 12:56:18 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

एक्टर जावेद हैदर इस वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनके पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वो अपनी बच्ची की स्कूल फीस तक भी भर पाएं।

 

Javed Haider financial crisis his daughter expelled from School
Javed Haider financial crisis his daughter expelled from School

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगने से आम से लेकर खास तक की हालत खराब हो गई है। लॉकडाउन लगने से सभी तरह के काम धंधे बंद हो गए हैं। लॉकडाउन का असर सिनेमा जगत पर भी देखना मिला। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में काम करने वाले कई आर्टिस्ट आर्थिक तंगी से जूझते हुए दिखाई दिए। कई सेलेब्स ने पैसों की कमी और काम ना होने की वजह से आत्महत्या कर ली। ऐसे में अब एक्टर जावेद हैदर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जावेद अख्तर की बेटी को ऑनलाइन क्लास से निकाल दिया गया है। जिसकी वजह फीस ना भर पाना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.