scriptकिसान आंदोलन को लेकर Kangana-Taapsee की जुबानी जंग जारी, ‘धाकड़ गर्ल’ ने एक्ट्रेस को कहा- ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच’ | Kangana Ranaut Called Taapsee Pannu B Grade Actress | Patrika News
बॉलीवुड

किसान आंदोलन को लेकर Kangana-Taapsee की जुबानी जंग जारी, ‘धाकड़ गर्ल’ ने एक्ट्रेस को कहा- ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच’

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) के प्रोपेगेंडा टीचर ट्वीट पर आया कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का रिएक्शन
ट्वीट कर तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा
कंगना ने मातृभूमि के खड़े होना धर्म और कर्म बताया

Feb 04, 2021 / 02:46 pm

Shweta Dhobhal

Kangana Ranaut Called Taapsee Pannu B Grade Actress

Kangana Ranaut Called Taapsee Pannu B Grade Actress

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘धाकड़’ गर्ल कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) के विवादों से हर कोई परिचित है। आए दिन कंगना बॉलीवुड के किसी ना किसी सेलेब से ‘पंगा’ लेती हुईं दिखाई देती हैं। इस लिस्ट में एकट्रेस तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) का भी नाम टॉप है। कंगना और तापसी की जुबानी जंग हम पहले भी देख चुके हैं। वहीं एक बार फिर से सोशल मीडया पर दोनों की बहस लोगों का ध्यान खींचती हुई दिखाई दे रही है। इस बार दोनों की लड़ाई का विषय किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) हैं। एक ओर जहां तापसी किसानों का समर्थन कर रही हैं, वहीं कंगना इसके विरोध में खड़ी हुईं नज़र आ रही हैं।

 

दरअसल, बीते दिन सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर काफी बहस देखने को मिली। जिसमें हॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इस मुद्दे पर बात करते हुए ट्रोल हो गए। इस बीच तापसी ने भी अपना पक्ष रखते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर अब कंगना का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने तापसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट में उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस का ताना दिया कहा बी ग्रेड लोगों की सोच बी ग्रेड जैसी ही होती है। हर व्यक्ति को अपनी मातृभूमि और परिवार के लिए खड़ा होना चाहिए। यह ही सबका कर्म और धर्म है। ट्वीट में कंगना ने तापसी को फ्री फंड में खाना वाला और धरती पर बोझ बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यही वजह है कि वह उन्हें बी ग्रेड बुलाती हैं। साथ ही लोगों को इन्हें अनदेखा करने की भी सलाह दी।

 

चलिए अब एक बार आपको यह भी बता दें कि आखिर तापसी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था? तापसी ने किसान आंदोलन पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि ‘अगर एक ट्वीट से आपकी एकता पर कोई आंच आती है, तो एक मज़ाक आपके विश्वास को हिला रख देता है। या फिर एक शो जो कि आपकी धार्मिक भावना पर असर डाल देता है। ऐसे में आप ही वह है जो अपने विश्वास को सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रोपेगेंडा टीचर ना बनने की सलाह भी दे डाली।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किसान आंदोलन को लेकर Kangana-Taapsee की जुबानी जंग जारी, ‘धाकड़ गर्ल’ ने एक्ट्रेस को कहा- ‘बी ग्रेड लोगों की बी ग्रेड सोच’

ट्रेंडिंग वीडियो