6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगना रनौत की Emergency देख इमोशनल हुए नितिन गडकरी, बोले- इतिहास के काले अध्याय…

Kangana Ranaut Movie Emergency: कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए अपनी नई फिल्म 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इसे देख वो इमोशनल हो गए और उन्होंने लोगों से खास अपील की।

2 min read
Google source verification
Kangana Ranaut Movie emergency special screening nitin gadkari shares his thoughts

Kangana Ranaut Movie Emergency: कल नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ये फिल्म उन्हें बहुत पसंद आई है।

इस स्क्रीनिंग को एक्ट्रेस-निर्देशक कंगना रनौत और अनुपम खेर ने होस्ट किया। इसे देख वो इमोशनल हो गए। उन्होंने लोगों से खास अपील भी की है।

यह भी पढें: RJ Mahvash ने युजवेंद्र चहल को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- आई एम सॉरी…

इतिहास का काला अध्याय

फिल्म इमरजेंसी देखने के बाद अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा- "आज नागपुर में कंगना जी और श्री अनुपम खेर जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रमाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं सभी से यह फिल्म देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।"

यह भी पढें: Pushpa 2 स्टार रश्मिका मंदाना ने दी डायरेक्टर सुकुमार को जन्मदिन की बधाई, वायरल हुई स्टोरी

कंगना रनौत ने दिया धन्यवाद

उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, "आपके कीमती समय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।" जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

यह भी पढें: Fateh VS Game Changer: ‘फतेह’ या ‘गेम चेंजर’, पहले दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

इमरजेंसी रिलीज डेट

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। ये फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

इमरजेंसी के किरदार 

इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण ,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आएंगे।