
नई दिल्ली | कोरोना वायरस के पूरे देश में लॉकडाउन के बीच स्टार्स तरह-तरह के इंटरटेनिंग पोस्ट साझा कर रहे हैं लेकिन कंगना रनौत आजकल योग और तपस्या की बात कर रही हैं। उन्होंने अपने नवरात्रि के अगले वीडियो में अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कई खुलासे किए हैं। उन्होंने 16 की उम्र की भागने से लेकर ड्रग एडिक्शन पर भी बात की है। उसके बाद वो कैसे विवेकानंद को अपना गुरु मानने लगी इस बारे में भी उन्होंने बताया।
View this post on Instagram#KanganaRanaut talks about the time when she couldn’t close her eyes because tears won’t stop. 🙏🙏
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
कंगना रनौत ने बताया कि जब वो 16 साल की थी तो घर से भाग गई थीं और उसके बाद ड्रग एडिक्शन में फंस गई। उनके साथ बहुत कांड हुए उसी दौरान उन्हें एक टीचर मिले जिन्होंने योग की तरफ बढ़ाया। उन्होंने कई किताबें पढ़ी और उसके बाद वो 2 साल ब्रह्मचर्य पर रहीं। कंगना ने कहा कि वो आज दिल से खुश हैं।
View this post on InstagramWhy #KanganaRanaut likes to do Sadhana and why is it important for everyone.
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई वीडियो साझा किए हैं जिसमें वो शरीर के चक्रों के बारे में बता रही हैं। उन्होंने बताया कि 9 दिन वो उपवास पर हैं, इसमें वो और बहन रंगोली एक समय पर ही खाना खाएंगे। दिनभर हम साधना करेंगे जो हमने सीखी है। कंगना ने कुछ आसनो के नाम लेकर फैंस को उदाहरण दिए कि वो क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये उनकी सालों की मेहनत है, आप भी इसे धीरे-धीरे सीख सकते हैं। बता दें कि कंगना आजकल अपने घर में हैं और अपनी फैमली के साथ वक्त बिता रही हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है और सभी से घर पर रहने को कहा गया है।
Published on:
30 Mar 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
