
कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म से जुड़ी टीम को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है।
आपको बता दें कि फिल्म थलाइवी दिवंगत राजनीतिज्ञ जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में अभिनेत्री ने जयललिता का किरदार निभाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट में लिखा, "आज हमने अपने सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट थलाइवी के लिए क्रांतिकारी नेता जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। कभी-कभार ही कोई अभिनेता ऐसा चरित्र कर पाता है, जो मांस और रक्त में जीवित होता है और मुझे इस चरित्र से बहुत प्यार हो गया है। लेकिन अब अचानक अलविदा कहने का समय आ गया है। मिश्रित भावनाएं महसूस कर रही हूं।" अभिनेत्री ने इससे पहले एक ट्वीट में डायरेक्टर और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और लिखा, "जीवन में दुर्लभ अवसर... धन्यवाद टीम" इसी के साथ उन्होंने टीम के कई सदस्यों और निर्देशक ए एल विजय सर और ग्रुप के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया।
Published on:
13 Dec 2020 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
