7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्ग डेनिम जैकेट पर करीना कपूर का स्टाइलिश लुक, फैंस को पसंद आया उनका ये अंदाज

प्रमोशन के दौरान के करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) दिखीं अलग अदांज में डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में करीना का क्लासी लुक 'गुड न्यूज़' (Good Newwz) के प्रमोशन में बिजी है करीना कपूर खान

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 20, 2019

kareena.jpeg

नई दिल्ली। डेनिम-ऑन-डेनिम लुक एक सिंपल लेकिन एक कूल लुक है। जिसे कैरी कर काफी स्टाइलिश लुक आता है। वहीं अगर बात बेबो यानी की करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan) की हो तो इस लुक को कैरी कर वो इसे और भी खूबसूरत बना देती हैं।

वैसे तो करीना अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन में जाने के लिए करीना अपने लुक की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरीं रही हैं। वहीं हाल ही में करीना का एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।

करीना कपूर खान के अगर इस लुक के बारें में बात करें तो उन्होंने लॉन्ग डेनिम के जैकेट के साथ हाई नेक नेट बॉडीसूट टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस कैरी की है। वहीं इस लुक के साथ करीना ने मिनिमल मेकअप का यूज किया है। हेयर लुक उनका मैसी है। वहीं लिपस्टिक न्यूड है।

वहीं 'गुड न्यूज़' की बात करें तो करीना के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं। फिल्म के के सॉन्ग और ट्रेलर के लोगों ने काफी पसंद किया। ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह आमिर खान ने साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम’ और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त ’में भी नजर आएंगी।