
नई दिल्ली। डेनिम-ऑन-डेनिम लुक एक सिंपल लेकिन एक कूल लुक है। जिसे कैरी कर काफी स्टाइलिश लुक आता है। वहीं अगर बात बेबो यानी की करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan) की हो तो इस लुक को कैरी कर वो इसे और भी खूबसूरत बना देती हैं।
वैसे तो करीना अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन में जाने के लिए करीना अपने लुक की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरीं रही हैं। वहीं हाल ही में करीना का एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।
करीना कपूर खान के अगर इस लुक के बारें में बात करें तो उन्होंने लॉन्ग डेनिम के जैकेट के साथ हाई नेक नेट बॉडीसूट टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस कैरी की है। वहीं इस लुक के साथ करीना ने मिनिमल मेकअप का यूज किया है। हेयर लुक उनका मैसी है। वहीं लिपस्टिक न्यूड है।
वहीं 'गुड न्यूज़' की बात करें तो करीना के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हैं। फिल्म के के सॉन्ग और ट्रेलर के लोगों ने काफी पसंद किया। ये फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। इसके अलावा वह आमिर खान ने साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' और इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम’ और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त ’में भी नजर आएंगी।
Published on:
20 Dec 2019 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
