28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा को अपनी बीवी बनाना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, इंटरव्यू में बोल दी दिल की बात

Kartik Aaryan and Sara Ali : फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया दिल का हाल पिछले कुछ समय से सारा और कार्तिक के ब्रेकअप होने की खबर आ रही थी सामने

2 min read
Google source verification
Kartik Aaryan and Sara Ali

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हॉट कपल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की पिछले कुछ दिनों से भले ही ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हों, लेकिन हाल ही में फिल्म 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन के दौरान कार्तिक के दिल की बात जुबां पर आ गई। उनके मन में अभी भी सारा के लिए जगह है इस बात का खुलासा उनके लेटेस्ट इंटरव्यू से हुआ। इवेंट के दौरान कार्तिक से मूवी की कास्टिंग को चेज कर कुछ चुनिंदा हीरोइन्स का नाम लेने की बात की गई तो कार्तिक ने तुरंत अपनी बीवी के किरदार के लिए सारा अली खान का नाम बोल दिया।

बोनी कपूर की ये लाडली फिल्मों से रहना चाहती हैं दूर, बताई अपनी इंसिक्योरिटी

दरअसल एक इवेंट में कार्तिक से पूछा गया कि वह 'पत्नी' और 'वो' में किस हीरोइन को लेते। इसमें उन्हें विकल्प दिया गया सारा अली खान, कियारा आडवाणी, नुसरत भरूचा और तारा सुतारिया। इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने सारा और कियारा का नाम 'पत्नी' के कैटेगरी में रखा, जबकि 'वो' कैटेगरी में नुसरत भरूचा और तारा सुतारिया का नाम लिया। कार्तिक के इस स्टेेटमेंट से सारा और उनके बीच आई दूरियों के कम होने का इशारा कर रहे हैं। मालूम हो कि कार्तिक आर्यन अपनी लेटेस्ट मूवी 'पति पत्नी और वो' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। यह 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें कार्तिक के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी नजर आएंगी।