scriptशाकाल’ और ‘बाउजी’ जैसे यादगार किरदार निभाने वाले 90’s के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा आज कहाँ है और क्या करते है ,जाने | know where is Kulbhushan Kharbanda | Patrika News
बॉलीवुड

शाकाल’ और ‘बाउजी’ जैसे यादगार किरदार निभाने वाले 90’s के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा आज कहाँ है और क्या करते है ,जाने

जानिए साल 1980 में आई फिल्म ‘शान’ का खतनराक विलेन यानि कुलभूषण खरबंदा आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

नई दिल्लीFeb 23, 2022 / 11:50 pm

Sneha Patsariya

Kulbhushan Kharbanda
साल 1980 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शान मैं नजर आए विलेन शाकाल ने लाखों दिलों में सिर्फ अपने लुक और नाम से दहशत बनाई थी और अपने निभाए गए किरदार से गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी| बात करें अगर किस किरदार की, तो इसे हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा द्वारा निभाया गया था, जिन्होंने इस नेगेटिव रोल में नजर आते हुए भी लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था और उन दिनों खूब सुर्खियां भी बटोरी थी कुलभूषण खरबंदा की बात करें तो,
बीते 90 के दशक में इन्होंने कई एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अधिकतर फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं| ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम कुलभूषण खरबंदा के बारे में ही बात करने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि आखिर यह अभिनेता आज कहां है और क्या कर रहे हैं…
kulbhushan.jpeg
मिर्जापुर-2 में आए थे नजर

कुलभूषण खरबंदा को आखिरी बार मिर्जापुर-2 में देखा गया था। वेबसीरिज में उनके दमदार अभिनय की खूब तारीफ भी हुई। उन्होंने सत्यानंद त्रिपाठी का किरदार निभाया था। अभिनेता 76 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा है। ब़ॉलीवुड में वे कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन शाकाल का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है। इसकी ख्याति अलग ही स्तर पर है।
मुंडवाया था सिर

कुलभूषण खरबंदा यह बताते हैं कि जिस समय शान की शूटिंग हो रही थी, वह ऐसा समय था जब दर्शकों को पागल नहीं बनाया जा सकता था। कैमरा हर छोटी डिटेल कैप्चर करता है इसलिए हमें अपना बेस्ट देना होता था। यही वजह थी कि उन्होंने इस किरदार के लिए विग पहनने की बजाय अपना सिर मुंडवाया था।
कॉलेज के दिनों में ही एक्टिंग करने लगे थे
कुलभूषण खरबंदा आज हिंदी फिल्म जगत के कुछ वरिष्ठ और लाजवाब अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी| असल जिंदगी की बात करें तो, कुलभूषण खरबंदा पंजाब के रहने वाले हैं, जिन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। और दिलचस्प बात यह थी कि अभिनेता अपने कॉलेज के दिनों में ही एक्टिंग के बेहद शौकीन थे, जिस वजह से उन दिनों भी यह अक्सर नाटकों में हिस्सा लिया करते थे।
दोस्तों के साथ बनाया था थिएटर ग्रुप

कुलभूषण खरबंदा ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान नाम का थिएटर ग्रुप शुरू किया था, और कई सालों तक इन्होंने थिएटर में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया था। और फिर आखिरकार साल 1974 में आई बॉलीवुड फिल्म जादू का शंख के जरिए इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था। अभिनेता को कई शानदार फिल्मों में साइट रूल्स को निभाते हुए भी देखा गया था, लेकिन अपने निभाए गये शाकाल के किरदार से इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी।
यह भी पढ़ें

धक-धक गर्ल के सामने आपनी इज़्ज़त बचाने के लिए संजय कपूर करते थे इतनी मेहनत

आपको बता दें अभिनेता को एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरने से काफी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ा था। कुलभूषण ने कुछ साल बाद फिर से कमबैक किया और लो आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। कुलभूषण खरबंदा वेब सीरिज ‘मिर्ज़ापुर’ में भी अहम किरदार में नजर आए थे। फिलहाल अभिनेता अपनी अपकमिंग मूवी ‘अर्ध’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘अर्ध’ से टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / शाकाल’ और ‘बाउजी’ जैसे यादगार किरदार निभाने वाले 90’s के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा आज कहाँ है और क्या करते है ,जाने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो