scriptknow where is Kulbhushan Kharbanda | शाकाल’ और ‘बाउजी’ जैसे यादगार किरदार निभाने वाले 90’s के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा आज कहाँ है और क्या करते है ,जाने | Patrika News

शाकाल’ और ‘बाउजी’ जैसे यादगार किरदार निभाने वाले 90’s के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा आज कहाँ है और क्या करते है ,जाने

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2022 11:50:30 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

जानिए साल 1980 में आई फिल्म 'शान' का खतनराक विलेन यानि कुलभूषण खरबंदा आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

Kulbhushan Kharbanda
साल 1980 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शान मैं नजर आए विलेन शाकाल ने लाखों दिलों में सिर्फ अपने लुक और नाम से दहशत बनाई थी और अपने निभाए गए किरदार से गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी| बात करें अगर किस किरदार की, तो इसे हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता कुलभूषण खरबंदा द्वारा निभाया गया था, जिन्होंने इस नेगेटिव रोल में नजर आते हुए भी लाखों दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था और उन दिनों खूब सुर्खियां भी बटोरी थी कुलभूषण खरबंदा की बात करें तो,
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.