17 की उम्र में 20 साल बड़े अभिनेता के साथ लिव इन में रहती थी कंगना रनौत, पत्नी को पता चला तो ख़ूब हुआ तमाशा
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2022 09:34:56 pm
कंगना की निजी ज़िंदगी किसी से छिपी नहीं है। कंगना चाहे आज अकेले जीवन व्यतीत कर रही हों लेकिन वे कई अभिनेताओं के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग और विवादास्पद छवि दोनों के कारण जानी जाती हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम कई स्टार्स से जुड़ चुका है। जिनमें अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन तक शामिल हैं। कहते हैं। कंगना का नाम सबसे पहले जाने-माने अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ जुड़ा था। अपने रिश्ते को कंगना और आदित्य ने खुलकर स्वीकार किया था। आपको बता दें कि आदित्य कंगना से उम्र में 22 साल बड़े हैं और वे शादीशुदा भी है। इसके बावजूद कंगना और आदित्य एक दूसरे से दिल लगा बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य पंचोली और कंगना की मुलाकात साल 2004 में हुई थी।