दोनों जल्द ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और साथ रहने लगे थे। कंगना जब इडस्ट्री में अपना करियर बना रही थीं तब आदित्य पंचोली संग उनका रिश्ता था। कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे आदित्य ने उन्हें बंधक बना लिया था जबकि वो उस समय नाबालिग थी। आदित्य ना सिर्फ कंगना से उम्र में काफी बड़े थे बल्कि शादीशुदा भी थे।

कंगना ने कहा था, वह पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे। हम अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे। हम एक दोस्त के घर पर तीन साल तक साथ भी रहे थे। कंगना ने बताया था कि वो जो फोन इस्तेमाल कर रही थीं, वह भी आदित्य पंचोली का ही था।’ कंगना ने आदित्य पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए। बाद में एक्टर ने कंगना के खिलाफ गलत आरोप लगाने के लिए लीगल एक्शन लिया था।
यह भी पढ़ें
सिक्किम की रानी से मशहूर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने की थी शादी, पत्नी है बेटी से भी ज़्यादा ख़ूबसूरत

इस घटना के बाद कंगना ने 20 साल बड़े आदित्य से अपना रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए तोड़ दिया था। आपको बता दें कि कंगना से रिलेशनशिप के दौरान आदित्य शादीशुदा थे। एक्ट्रेस जरीना वहाब उनकी पत्नी हैं। इसके अलावा आदित्य दो बच्चों के पिता भी हैं।