scriptKangana Ranaut was in relationship with Aditya Pancholi | 17 की उम्र में 20 साल बड़े अभिनेता के साथ लिव इन में रहती थी कंगना रनौत, पत्नी को पता चला तो ख़ूब हुआ तमाशा | Patrika News

17 की उम्र में 20 साल बड़े अभिनेता के साथ लिव इन में रहती थी कंगना रनौत, पत्नी को पता चला तो ख़ूब हुआ तमाशा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2022 09:34:56 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

कंगना की निजी ज़िंदगी किसी से छिपी नहीं है। कंगना चाहे आज अकेले जीवन व्यतीत कर रही हों लेकिन वे कई अभिनेताओं के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं।

kangna.jpg
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार एक्टिंग और विवादास्पद छवि दोनों के कारण जानी जाती हैं। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम कई स्टार्स से जुड़ चुका है। जिनमें अध्ययन सुमन, आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन तक शामिल हैं। कहते हैं। कंगना का नाम सबसे पहले जाने-माने अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ जुड़ा था। अपने रिश्ते को कंगना और आदित्य ने खुलकर स्वीकार किया था। आपको बता दें कि आदित्य कंगना से उम्र में 22 साल बड़े हैं और वे शादीशुदा भी है। इसके बावजूद कंगना और आदित्य एक दूसरे से दिल लगा बैठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्य पंचोली और कंगना की मुलाकात साल 2004 में हुई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.