संजय ने कहा कि हमारी शूटिंग फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो रही थी और हर दिन गाने की शूटिंग से पहले, मैं सुबह 6:30 बजे सत्यम हॉल जाता था। अहमद खान मेरे साथ डांस की रिहर्सल करते थे। मैंने सरोज जी के साथ एक सौदा किया था कि मैं सुबह जो भी हिस्से का अभ्यास करूंगा, वे उसे उसी दिन शूट कर लेंगे ताकि मैं माधुरी के साथ डांस सही कर सकूं।
यह भी पढ़ें
17 की उम्र में 20 साल बड़े अभिनेता के साथ लिव इन में रहती थी कंगना रनौत, पत्नी को पता चला तो ख़ूब हुआ तमाशा

आपको बता दें ‘द फेम गेम’ एक बॉलीवुड स्टार के लापता होने का रहस्य पर आधारित है। माधुरी दीक्षित द फेम गेम (Madhuri Dixit The Fame Game) में एक्ट्रेस अनामिका खन्ना के रोल में नजर आने वाली हैं जिसकी लाइफ पर्दे के पीछे और पर्दे के सामने काफी अलग है। वेब सीरीज मिस्ट्री से भरी हुई है।