scriptKubbra Sait’s Reveal Her Uncle Sexual Abused Her In 17 Age | 'वो मेरी जांघ को सहलाया..', 17 साल की उम्र में 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस Kubbra Sait संग अंकल ने की गंदी हरकत | Patrika News

'वो मेरी जांघ को सहलाया..', 17 साल की उम्र में 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस Kubbra Sait संग अंकल ने की गंदी हरकत

Published: Jun 05, 2022 04:50:13 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने हाल में अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल की थी तब उनके अंकल ने उनके साथ ऐसा किया था.

17 साल की उम्र में 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस Kubbra Sait संग अंकल ने की गंदी हरकत
17 साल की उम्र में 'सेक्रेड गेम्स' एक्ट्रेस Kubbra Sait संग अंकल ने की गंदी हरकत
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में कुकू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कुब्रा सैत (Kubbra Sait) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी संख्या में हैं, जिनके साथ वो अपनी बोल्ड और खूबसूरत फोटो-वीडियो साझ करती रहती हैं. वहीं हाल में कुब्रा ने अपने जिंदगी से जुड़ा बेहद ही बड़ा खुलासा किया है. कुब्रा ने बताया कि कैसे उनके एक अंकल उनके साथ यौन शोषण किया करते थे, जब वो केवल 17 साल की थी. कुब्रा ने भी बताया कि वो अपनी वर्जिनिटी कर खोने वाली थी. कुब्रा ने बताया कि 'ये सब उनके साथ काफी लंबे समय तक चला था, जिससे वो काफी परेशान हो गई थीं'.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.