
lata mangeshkar got angry for recreating mungda song in total dhmaal
इस साल की मचअवेटेड कॉमेडी फिल्म Total Dhamaal सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म में Anil Kapoor से लेकर Madhuri Dixit, Javed Jaffrey, Ritesh Deshmukh जैसे सितारे हैं। हाल में इस फिल्म का ‘मुंगड़ा’ गाना रिलीज हुआ। सॉन्ग में सोनाक्षी सिन्हा का आइटम नंबर है जिसे लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन हाल में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस गाने को लेकर तीखी बात की है।
एक इंटरव्यू के दौरान लता ने कहा कि उन्हें 'टोटल धमाल' का गाना 'मुंगड़ा' पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि अब तो कोई भी उनके गानों को रीमेक करने से पहले पूछता भी नहीं है। हमारे गानों को काफी अच्छे से डील किया जाता था और उन्हें काफी समझ के साथ बनाया जाता था। उन गानों की आहुति चढ़ाना सही नहीं। जबकि इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने कहा कि लगता है म्यूजिक इंडस्ट्री ने नए गानों को बनाने का कॉन्फिडेंस खो दिया है।
इस प्रतिक्रिया पर निर्देशक इंदर कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि , 'जब मेरी 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्क' के गाने नींद चुराई मेरी को रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल रिटर्न्स' में रीक्रिएट किया गया, तब किसी ने मेरी परमिशन नहीं ली थी। गाने के राइट्स म्यूजिक कंपनी के पास होते हैं और उनके पास अधिकार है कि वह गानों के साथ जो करना चाहे करें। गानों को रीक्रिएट करना एक तरीका है जिसके जरिए पुराने गानों के प्रति सम्मान दिखाया जाता है।'
View this post on Instagram#sonakshisinha #aslisona #filmydangal #repost
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
09 Feb 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
