1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े पर्दे पर खूब जमी गोविंदा- कादर की जोड़ी, कभी पिता तो कभी ससुरजी बन इन फिल्मों में हंसाया लोगों को

आज हम आपको कादर और गोविंदा की कुछ हिट फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 01, 2019

List of Govinda and Kader Khan movies together

List of Govinda and Kader Khan movies together

बॅालीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान (kader khan) का निधन हो गया है। इस खबर ने मानों पूरे बॅालीवुड में शोक की लहर दौड़ा दी है। कादर खान ने करीबन 300 फिल्मों में अभिनय किया है। बतौर लीड एक्टर भले ही कादर ने फिल्मों में काम न किया हो लेकर सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर वह लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। कादर न सिर्फ एक शानदार अभिनेता बल्कि एक पटकथा लेखक के रूप में भी नजर आए। अबतक कादर वह 1000 हिंदी व उर्दू फिल्मों के संवाद लेखक भी रह चुके हैं।

क्या आप जानते हैं अभिनेता गोविंदा (govinda) के साथ में कादर ने सबसे ज्यादा काम किया है। निर्देशक डेविड धवन से भी कादर की गहरी दोस्ती थी। जहां एक ओर उन्होंने दर्शकों को कॉमेडी से गुदगुदाया वहीं कई बार विलेन के रूप में डराया भी। तो आज हम आपको कादर और गोविंदा की कुछ हिट फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं...

दूल्हे राजा

इस फिल्म में कादर खान ने के.के सिंघानिया नाम के शख्स का किरदार निभाया था।

अंखियों से गोली मारे

2002 में आई कॉमेडी फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में कादर खान के किरदार का नाम भंगारी दादा का किरदार निभाया था। इस फिल्म को हरमेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलने में नाकाम रही।

हीरो नंबर वन

गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म हीरो नंबर 1 इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कादर खान ने बिजनेस मैन धनराज मल्होत्रा का किरदार निभाया था। वह फिल्म में गोविंदा यानी राजेश मल्होत्रा का पिता बनते हैं।

हसीना मान जाएगी

फिल्म हसीना मान जाएगी में कादर खान अमीरचंद नाम के आदमी का किरदार निभाता है जो अपने दोनों शरारती बेटों से बहुत परेशान होता है।