21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस वर्ल्ड ‘मानुषी छिल्लर’ के पोस्ट ने खड़ी की उनके लिए मुसीबत, सोशल मीडिया पर घर का पता किया था शेयर

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chiller) की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई हलचल मानुषी छिल्लर के घर फैंस ने भेजे गुलदस्ते 'यशराज फिल्मस' (Yashraj Films) के साथ काम करने जा रही है मानुषी छिल्लर

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 18, 2019

manushi chillar

नई दिल्ली। 'मानुषी छिल्लर' (Manushi Chilar) की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। मुद्दा वो भी ऐसा जो सुरक्षात्मक दृष्टि से गंभीर है। जिसकी वजह से मानुषी को रातोंरात पोस्ट हाटनी पड़ी। लेकिन बहुत देर होने की वजह से मानुषी की वो पोस्ट उनके फैंस पड़ चुके थे।

मिस वर्ल्ड (Miss World) बनकर मानुषी छिल्लर ने पहले ही अपने नाम के साथ मानुषी ने अपने देश का नाम रोशन कर चुके थें। जिसकी वजह से वो काफी फेमस भी है। वहीं अब हाल ही में 'यशराज फिल्मस' (Yashraj films) ने अपनी सबसे बड़ी ऐतिहासिक पृथ्वीराज में हीरोन के तौर पर मानुषी के नाम की घोषणा की जिसके बाद सबसे ज्यादा ध्यान लोगों का इसी बात पर था।

जानकारी के मुताबिक अपने घर के दरवाजे पर फूलों के गुलदस्ते देख मानुषी को काफी खुशी महसूस हुई और उन सबका शुक्रिया किया। लोगों को शुक्रिया कर मानुषी ने अपने घर के पाते को कॉन्म कर दिया। जिसकी वजह से उनकी परेशानियां बढ़ गई। घर पता मिलते ही मानुषी के घर के बाहर गुलदस्तों की बहार सी आ गई। वैसे मानुषी को कई बार फैंस का प्यार देखने को मिला है।