
Pritam chakraborty father died
बॉलीवुड को वर्ष 2020 कुछ खास रास आता नहीं दिख रहा है। कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में इंडस्ट्री में मातम छाया रहा है। पहले इरफान खान,ऋषि कपूर, अक्षय कुमार कजिन सचिन कुमार, शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज का अहम सदस्य अभिजीत, सलमान खान की फिल्म 'रेड' के अभिनेता मोहित बघेल और कई टीवी स्टार्स इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अब बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार प्रीतम चक्रवती ( music composer pritam chakraborty ) के पिता प्रबोध चक्रवर्ती ( prabodh chakraborty ) भी इस दुनिया में नहीं रहे।
परिवार के बीच ली अंतिम सांस
प्रबोध चक्रवर्ती ने मुंबई के अंबोली में अपने परिवार और संगे संबंधियों के बीच अंतिम सांस ली। देश में फैले कोरोना की वजह से सिर्फ परिवार के लोगों ने ही उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया।
2 साल से थे बीमार
प्रीतम के पिता पिछले दो साल से पार्किंसन और अल्जाइमर जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। बीमारी बढ़ने की वजह से उन्हें तीन महीेने पहले अंबोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे 86 वर्ष के थे।
परिवार के लोग ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए
कोरोना वायरस के चलते प्रीतम के पिता के अंतिम संस्कार में सिर्फ उनके परिवार के ही लोग शामिल हुए। प्रीतम हिंदी सिनेमा के सबसे व्यस्त संगीतकारों में से एक हैं।
'83' में म्यूजिक देने वाले हैं प्रीतम
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में प्रीतम म्यूजिक देने वाले हैं। इसके अलावा आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी म्यूजिक देंगे। वहीं अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी प्रीतम ने म्यूजिक दिया है।
Published on:
27 May 2020 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
