
sameer wankhede wife
नई दिल्ली । बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में आर्यन को मुंबई में एक क्रूज रेव पार्टी पर रेड के बाद एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने हिरासत में लिया है। वह 7 अक्टूबर 2021 तक एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद हर तरफ एक नाम छाया हुआ है और वो है एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का नाम। तो चलिए आज हम आपको समीर वानखेड़े के बारे में दिलचस्प बातें बताएंगे-
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने पॉपुलर मराठी एक्ट्रेस क्रांति रेडकर से शादी की है। हाल ही में क्रांति रेडकर ने 'ई-टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में अपने पति के बारे में खुलकर बात की है। क्रांति ने कहा, ‘समीर हमेशा से बहुत मेहनती रहे हैं। क्योंकि वो अब बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट के केस देख रहे हैं इसिलए ज्यादा हाइलाइट हो रहे हैं। मैं उन्हें काम करने का पूरा स्पेस देती हूं। मैं घर पर हर चीज़ का ख्याल रखती हूं इसलिए वो अपनी जॉब कर ध्यान दे पाते हैं।
क्रांति ने आगे बताया, कभी-कभी वह इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि वो २४ घंटे काम करते हैं। वो मुश्किल से दो घंटे ही सो पाते हैं। वो जब भी फोन पर बात करते हैं मैं उन्हें कभी डिस्टर्ब नहीं करती क्योंकि वो हर रोज़ कई तरह के सीक्रेट ऑपरेशन करते हैं जिनके बारे में वो घर में भी नहीं बता सकते। समीर वो शख्स हैं जो एक मिनट भी खाली नहीं बैठ सकते, बल्कि वो घर पर होते हैं तो भी अपनी टीम से फोन पर बात करते रहते हैं, लेकिन इन सब चीज़ों के लिए मैं उनसे कभी शिकायत नहीं करती’।
जब उनसे पूछा गया कि बच्चे घर में पापा समीर वानखेड़े को मिस करते हैं? 'उनके दो जुड़वां बच्चे हैं, जो 3 साल के हैं। वो कभी-कभी पापा को मिस करते हैं।' क्रांति ने कहा कि, 'समीर जानते हैं कि, वह घर पर उनका ख्याल रखने और संभालने के लिए हैं। इसलिए वह बेफिक्र रहते हैं। मुझे गर्व है कि, समीर देश के लिए अपनी पर्सनल लाइफ, बच्चों और फैमिली को कुर्बान कर रहे हैं।'
बता दें कि क्रांति वानखेड़े मुख्य रूप से मराठी फिल्मों, टेलीविजन शो और थिएटर में काम करती हैं। इसके अलावा, वह फिल्म गंगाजल में एक्टर अजय देवगन के साथ भी नजर आ चुकी हैं।
Published on:
05 Oct 2021 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
