19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डब्बू अंकल के डांसिंग टैलेंट के बाद अब देखें उनका एक्टिंग टैलेंट, किया इस शॅार्ट फिल्म में काम

डांसिंग सेंसेशन डब्बू अंकल अब एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। जी हां, उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया है। हाल में डब्बू अंकल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसका नाम है- कॉलेज एडमीशन और डेड।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 28, 2018

popular dancer dabbu uncle make debut in acting watch his shortfilm

popular dancer dabbu uncle make debut in acting watch his shortfilm

इंटरनेट पर वायरल हुए डांसिंग सेंसेशन डब्बू अंकल अब एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। जी हां, उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया है। हाल में डब्बू अंकल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसका नाम है- कॉलेज एडमीशन और डेड।

11 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में डब्बू अंकल एत पिता का किरदार अदा कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है जिसमें कहा जाता है, लाइफ में हर मोड़ पर उलझने आती हैं। एक से निकलो दूसरे में फंस जाते हैं।यहीं देख लीजिए। स्कूल खत्म हुआ नहीं, कॉलेज की पंचायतें चालू। इसके बाद एक फोन की घंटी बजती है, डब्बू अंकल की एंट्री होती है और कहानी आगे बढ़ती है।

PHOTOS: शो ये है मोहब्बतें के 1500 एपिसोड हुए पूरे, पूरी स्टारकास्ट ने की जमकर पार्टी

रिप्ड जीन्स-ब्लैक टॅाप में कातिलाना लग रहीं नुसरत भरूचा, मुंबई बांद्रा में हुई स्पॅाट

डब्बू अंकल इस एक्टिंग डेब्यू से काफी खुश हैं। उन्होंने सभी से इस शॅार्ट फिल्म को देखने का निवेदन किया है। गौरतलब है कि डब्बू अंकल कुछ दिन पहले एक शादी में अपने गोविंदा स्टाइल वाले डांस परफॅार्मेंस को देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। ये डांस उन्होंने गोविंदा की फिल्म के गाने 'मैं से मीना से ना साकी से' पर किया था। उनका वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था। इस वीडियो से डब्बू अंकल रातों-रात पॉपुलर हो गए। इसके बाद उन्होंने सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्षित और गोविंदा जी से खास मुलाकात भी की।

आजकल सैफ को KISS करने से भी कतराती हैं करीना, सामने आया चौंका देने वाला सच...

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3: संजय संग रोमांस करते वक्त घबरा गईं थी चित्रांगदा, फिर जो हुआ जान...

26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बनने जा रही फिल्म 'होटल मुंबई' , अनुपम खेर निभा रहे खास किरदार

भारी बारिश के कारण कलंक का सेट हुआ तबाह, 15 दिन के लिए टल गई शूटिंग








बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग