
popular dancer dabbu uncle make debut in acting watch his shortfilm
इंटरनेट पर वायरल हुए डांसिंग सेंसेशन डब्बू अंकल अब एक्टिंग में भी अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। जी हां, उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू कर दिया है। हाल में डब्बू अंकल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसका नाम है- कॉलेज एडमीशन और डेड।
11 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में डब्बू अंकल एत पिता का किरदार अदा कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है जिसमें कहा जाता है, लाइफ में हर मोड़ पर उलझने आती हैं। एक से निकलो दूसरे में फंस जाते हैं।यहीं देख लीजिए। स्कूल खत्म हुआ नहीं, कॉलेज की पंचायतें चालू। इसके बाद एक फोन की घंटी बजती है, डब्बू अंकल की एंट्री होती है और कहानी आगे बढ़ती है।
डब्बू अंकल इस एक्टिंग डेब्यू से काफी खुश हैं। उन्होंने सभी से इस शॅार्ट फिल्म को देखने का निवेदन किया है। गौरतलब है कि डब्बू अंकल कुछ दिन पहले एक शादी में अपने गोविंदा स्टाइल वाले डांस परफॅार्मेंस को देख लोग उनके दीवाने हो गए थे। ये डांस उन्होंने गोविंदा की फिल्म के गाने 'मैं से मीना से ना साकी से' पर किया था। उनका वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ था। इस वीडियो से डब्बू अंकल रातों-रात पॉपुलर हो गए। इसके बाद उन्होंने सलमान खान से लेकर माधुरी दीक्षित और गोविंदा जी से खास मुलाकात भी की।
Published on:
28 Jul 2018 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
