
बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रंभा प्रेग्नेंट हैं। हाल में उन्होंने अपनी गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।

उन्होंने इस खास मौके की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। बता दें रंभा ने साउथ के मशहूर बिजनेसमैन इंद्रन पथ्मानाथन संग शादी की है।

रंभा और इंद्रन की पहले ही दो बेटियां लानया और साशा हैं।

गोद भराई पर वो दोस्तों संग थिरकती नजर आईं।

बॅालीवुड को अलविदा कहने के बाद वह आजकल डांस बेस्ड तमिल टीवी शोज में एक्टिव हैं।