
Pritam Chakraborty Robbery Case
Pritam Chakraborty Robbery Case: फिल्म जगत से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती मुंबई के गोरेगाव स्थित ऑफिस से 40 लाख रुपये की चोरी हो गई है। प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा की शिकायत पर मलाड पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जांच में जुटी पुलिस को संदिग्ध की तलाश जारी है।
प्रीतम चक्रबर्ती के म्यूजिक स्टूडियो, यूनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के गोरेगाव में स्थित है। इसी ऑफिस में 4 फरवरी दोपहर 2 बजे के आसपास चोरी हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर के समय प्रोडक्शन हाउस का एक मेंबर 40 लाख रुपए से भरा बैग ऑफिस लेकर आया और प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा को दे दिया। इस दौरान ऑफिस बॉय आशीष सयाल भी वहां मौजूद था।
जब मैनेजर साहब, संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती कुछ कागजी कामकाज के लिए नीचे उनके फ्लैट में गए तो इतने में ऑफिस बॉय आशीष सयाल 40 लाख रुपए से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। प्रीतम चक्रवर्ती का ऑफिस और फ्लैट एक ही बिल्डिंग में है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि प्रीतम के मैनेजर विनीत छेदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब वापस मैं ऑफिस में आया तब बैग गायब था। मैंने तुरंत इसकी जानकारी प्रीतम चक्रवर्ती को दी। मैंने सभी से पूछताछ की लेकिन इस दौरान ऑफिस बॉय आशीष सयाल गायब था। हमने उसके नंबर पर फोन भी किया लेकिन स्विच ऑफ था।
Published on:
09 Feb 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
