
Rakhi Sawant On Sajid Khan
इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) नजर आ रहे हैं, जिनको लेकर इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक वबाल मचा हुआ है। एक्ट्रेसेस से लेकर मॉडल तक सभी उनको शो से बाहर निकाले की मांग कर रहे हैं। इन एक्ट्रेसेस में शर्लिन चोपड़ा, रानी चटर्जी से लेकर मंदाना करीमी, देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी ने शो से बाहर निकालने की मांग की हैं। ये वहीं एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने साजिद खान पर मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) का आरोप लगाया था। शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का कहना है कि 'वो साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं'। इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) साजिद खान के सपोर्ट नजर आईं।
हाल ही में राखी सावंत ने निर्माता का सपोर्ट करते हुए कहा कि 'आदमियों पर होने वाले शोषण की बात कहीं नहीं होती', जिसके बाद उनका ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग उनके पक्ष में बात कर रहे हैं तो कुछ उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। राखी ने अपने बयान में कहा कि 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने शिकायत 4 साल बाद क्यों की'।
राखी आगे कहती हैं कि 'वो साजिद के 'बिग बॉस' में जाने का इंतजार कर रही थी कि साजिद सुपरस्टार हो जाए। कभी किसी का पति, कभी राज कुंद्रा कभी साजिद। मैं कहती हूं कि अगर आपके पास सबूत है तो सबूत दो कोर्ट में'। राखी अपनी बात रखते हुए आगे कहती हैं कि 'मीटू के लिए तो आवाज उठानी चाहिए, लेकिन मैं चाहती हूं हीटू (HeToo) के लिए आवाज उठे'।
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ Shah Rukh Khan की 'पठान' का धमाकेदार टीजर!
राखी सावंत आगे कहती हैं कि 'सिर्फ औरतों के साथ ही शोषण नहीं होता। आदमियों के साथ भी शोषण होता है। एक भी आदमी बाहर आकर शिकायत नहीं लिखवाता है कि मेरे साथ शोषण हुआ, क्योंकि उन्हें लगता है कि हिंदुस्तान में ऐसा होता ही नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है'। राखी सावंत का ये बयाने तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके लिए उनको ट्रोल भी होना पड़ रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा पर कई बार निशाना साधा है। जहां उन्होंने लगातार साजिद खान का समर्थन किया। राखी ने शर्लिन पर बयान देते हुए कहा था कि 'ये लोग जानबूझकर पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान उनके कोई नहीं लगते, लेकिन इंसानियत के नाते उसे जिंदगी जी लेने दें। वरना वो आत्महत्या कर लेंगे'।
यह भी पढ़ें: इन बॉलीवुड सितारों ने करियर में की ये बड़ी गलती, आज भी होता है पछतावा
Published on:
26 Oct 2022 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
