1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियों की तस्वीर शेयर कर मजाक उड़ा बुरे फंसे राम गोपाल वर्मा, फीमेल सिंगर ने किया मुंह बंद, बोलीं-मर्दों की तरह…!

राम गोपाल वर्मा की सोना मोहपात्रा ने लगाई क्लास, उड़ाया था शराब के लिए कतार में खड़ी लड़कियों का मजाक.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 05, 2020

 Ram Gopal Varma vs Sona Mohapatra

 Ram Gopal Varma vs Sona Mohapatra

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के चलते पीएम नरेन्द्र मोदी ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया था, लेकिन इसे जारी रखने का फैसला राज्यों पर छोड़ दिया था। 4 मई यानी सोमवार को लॉकडाउन में कुछ ढील देखने को मिली और शराब की दुकानें भी कुछ समय के लिए खुली। दुकानें खुलते मेल, फीमेल की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी कि बिना को सोशल डिस्टेेंसिंग के शराब की दुकानों लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली, जैसे कोरोना का इलाज मिल गया हो। बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों की इस हरकत को देखते हुए उन्हें खूब खरी खौटी सुनाई।

सोना मोहपात्रा ने लगाई राम गोपाल की क्लास
बॉलीवुड के फेमस निर्माता राम गोपाल वर्मा ने (Ram Gopal Verma) शराब की दुकानों पर लाइन में लगी महिलाओं को लेकर ट्वीट किया। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनके ट्वीट को लेकर लड़कियों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। इस विवाद में बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) भी कूद पड़ीं और राम गोपाल की क्लास लगा दी। सोना ने कहा, 'राम गोपाल वर्मा आपको भी एक लाइन में खड़े होने की जरूरत है, जहां असल में शिक्षा मिलती है। औरतों को भी मर्दों की तरह शराब खरीदने का हक है। हां, किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का अध‌िकार नहीं है।'

राम गोपाल ने महिलाओं पर कसा तंज
राम गोपाल वर्मा ने शराब दुकानों पर कतार में खड़ी लड़कियों को लेकर एक ट्वीट कर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'देखिए शराब की दुकानों के बाहर लगी लाइन में कौन हैं? यही लोग शराबी लोगों के खिलाफ जमकर आवाज उठाती हैं।' दरअसल, राम गोपाल वर्मा का इशारा घरेलू हिंसा की ओर था। उनका कहना था कि शराब के चलते घरेलू हिंसा को बढ़ावा मिलता है। ऐसे में महिलाओं को शराब नहीं पीनी चाहिए। हालांकि, अब उन्हें जमकर रिएक्‍शन मिल रहे हैं।

बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने 'सरकार, सत्या, भूत, रंगीला, निशब्द, रक्त चरित्र' जैसी फिल्मों निर्देशन किया है। हालांकि, अब उनके सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। उनकी आखिरी चर्चा में आई फिल्म 2016 में आई विरप्पन थी। अभी उनकी इंटर 'द गर्ल ड्रैगन', 'गेहर' आने वाली हैं।