
दीपिका पादुकोण को को-स्टार के साथ किस करता देख रणवीर सिंह को हुई जलन, किया ऐसा कमेंट
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 'गहराइयां' में अपनी एक्ट्रेस पत्नी दीपिका पादुकोण के प्रदर्शन से बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह हैरान हैं और उन्होंने उनकी 'फैजिलियन बक्स' कहकर उनकी तारीफ भी की। फिलम का ट्रेलर रिलीज होने के बाद रणवीर ने फिल्म से दीपिका की एक तस्वीर पोस्ट की है और अपने दिल की बात लिखी।
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर दीपिका की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मूडी, सेक्सी और इंटेंस! एक डॉमेस्टिक नॉयर? मुझे साइन अप करें! इसमें सभी मेरे पसंदीदा है, सकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्दांत चतुर्वादी, नसीर साहब और मेरी बेबी गर्ल जो फैजिलियन बक्स की तरह लग रही है, दीपिका पादुकोण। और फिल्म का निर्माण किया हैसबसे सेक्सी प्रोड्यूसर करण जौहर ने।" इसके साथ ही रणवीर सिंह ने तीन फायर इमोजी भी बनाए हैं। जिसके कारण लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्हें जलन हो रही है।
यह भी पढ़े -इस फिल्म की हुई हैं अंतरिक्ष में शूटिंग, 40 मिनट के सीन को शूट कर 12 दिन बाद धरती पर लौटे थे फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस
आपको बता दें, फिल्म 'गहराइयां' में दीपिका के अलावा सिद्धांत चतुवेर्दी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है। इस फिल्म का वर्लड प्रीमियर 11 फरवरी को प्राइम वीडियो पर होगा।
यह भी पढ़े -सुशांत सिंह राजपूत ने बना लिया था बैकअप प्लान, अगर फिल्में मिलनी हो जाती बंद तो ये काम करते एक्टर
Published on:
21 Jan 2022 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
