
Sajid Khan Emotional Post for Wajid Khan
नई दिल्ली | बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान ने 31 मई को हार्ट अटैक (Wajid Khan Death) के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था। बॉलीवुड में उनके निधन की खबर सामने आते ही गम का माहौल छा गया। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की (Music Composer Sajid-Wajid) जोड़ी भी हमेशा के लिए टूट गई। वाजिद को म्यूजिक से कितना प्यार था ये उनके सामने आए रिसेंट वीडियो (Wajid Khan Video) से साफ पता चलता था। अब वाजिद खान के निधन के बाद उनके भाई साजिद खान ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट (Sajid Khan Emotional Post) साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है और वो वाजिद को कितना मिस (Sajid Khan Emotional for Wajid Khan) कर रहे हैं ये भी साफ पता चल रहा है।
साजिद ने भाई वाजिद के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Sajid Khan Instagram Post) लिखा- मेरी जान, मेरा इमान, हां मेरी शान तुझपे मेरी जिंदगी कुर्बान मेरे भाईजान। अब लोग मुझमें तुम्हे हमेशा देखेंगे, मैं तुम्हारे रास्ते चलूंगा। तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं भाई वाजिद। जाहिर है साजिद-वाजिद एक दूसरे के बेहद करीब थे, हमेशा साथ में काम करते थे। ऐसे में साजिद अपने भाई के जाने से बहुत दुखी हैं। कुछ दिन पहले साजिद ने वाजिद का हॉस्पिटल (Wajid Khan Hospital Video) से एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वो पियानो पर धुन बनाते हुए दिख रहे थे। साजिद ने भाई वाजिद के लिए लिखा था- दूनिया छूट गई, सब कुछ छूट गया, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा और ना म्यूजिक ने कभी तुझे छोड़ा। मेरा भाई लैजेंड है और लैजेंड कभी नहीं मरते। मैं तुम से हमेशा प्यार करता रहूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।
View this post on InstagramA post shared by Sajid And Wajid (@thesajidwajid) on
बता दें कि वाजिद खान का निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ था जिस बात की जानकारी खुद उनके भाई साजिद ने दी थी। वाजिद को किडनी (Wajid Khan Kidney Issues) की बीमारी थी जिसके चलते उनका शरीर बेहद कमजोर हो गया था। साथ ही वाजिद को कोरोना वायरस पॉजिटिव (Wajid Khan corona positive) भी पाया गया था। वाजिद की मां भी कोरोना संक्रमित हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Published on:
04 Jun 2020 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
