
Bollywood's heartbreak stars
नई दिल्ली। बॉलीवुड में हमेशा से रोमांटिक फिल्मों(Romantic films) को अपना अलग क्रेज रहा है, ऐसे सीन्स को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रील लाइफ में रोमांटिक स्टार रीयल लाइफ में भी रोमांस की कहानियां लिखते रहे हैं। फिर चाहे सलमान खान (Salman Khan) हों या रणबीर कपूर, अक्षय कुमार हों या फिर रितिक रोशन हों। ये सभी एक्टर फिल्मों के अलावा अपनी निजी ज़िंदगी में भी रोमांस को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल आज के स्टार ही रोमांस करते रहे हैं। अगर 40 और 50 के
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
अक्षय कुमार
कमाई के मामले में नंबर वन एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)अपने लाजवाब अभिनय के साथ अपने अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस के साथ उनके (akshay kumar relationships)रिलेशनशिप के किस्से सुनने को मिलते रहे हैं। आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना से लेकर रेखा तक का नाम (6 Alleged Love Affairs Of Akshay Kumar)उनके साथ जोड़ कर सुनने को मिलता रहता रहा है। आखीर में अक्षय कुमार की शादी ट्विंकल खन्ना के साथ जब हुई तब इन खबरों पर विराम लगा।
सलमान खान
अपनी ज़िंदगी के 50 बसंत देख चुके सलमान खान(salman khan relationships)आज भी कुंवारे हैं, सलमान के नाम के साथ जुड़ने वाली लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है, जैसे उनकी फिल्में सुर्खियां बटोरती हैं वैसे ही सलमान के अफेयर के किस्से भी चर्चा में रहते हैं। (6 Girlfriends Of Salman Khan)संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, डेजी शाह, यूलिया वंतूर ये तो कुछ-एक नाम है लेकिन लिस्ट अभी और लंबी है।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor's love affairs)में चॉकलेटी चेहरे वाले स्टार के रूप में जाने जाते हैं, मौजूदा दौर की एक्टर्स के सामने उनकी दिल फेक आशिक वाली पहचान है। आज सबको पता है कि वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं, जब पिता रिषी कपूर की मौत हुई उस समय आलिया ही सबसे करीब नज़र आईं थी। चर्चा यह भी है कि जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। इससे पहले दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ व नरगिस फाखरी का नाम भी उनके साथ जुड़ा था।
View this post on InstagramA post shared by @ retroscooped on
शोमैन राजकपूर
बॉलीवुड के पहले शोमैन राजकपूर जिनकी जिदगी में भी कई एक्ट्रेस आईं, उनकी पहचान भी दिल फेक आशिक की थी। महज 19 साल की उम्र में उन्होंने कृष्णा संग विवाह कर या था। लेकिन शादी के बाद फिर उनके और नर्गिस के रोमांस के किस्से सुनने को मिले थे। इतना ही नहीं उनका नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा था।
View this post on Instagram#dilipkumar #madhubala @dilipkumar_admirer @dilipkumarfc @madhubalamumtaz @evergreen.madhubala
A post shared by Timeless Indian Melodies (@timelessindianmelodies) on
दिलीप कुमार
ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का नाम भी उस दौर की कई मशहूर एक्ट्रेसेस के साथ जुड़े थे लेकिन खुद की उर से कफी छोटी सायरा बानो संग दिलीप कुमार ने शादी की थी। दिलीप कुमार के रोमांस की चर्चा कामिनी कौशल, मधुबाला, वैजयंती माला और वहीदा रहमान के साथ भी सुनने को मिली थी।
View this post on InstagramA post shared by ISA | Production House (@isaproductions_) on
देव आनंद
बॉलीवुड के सदाबहार हीरो देव आनंद जिनके बारे में यह मशहूर है कि उनके पीछे लड़किया जान तक देदेती थीं। उनके भी रोमांस के किस्से खूब सुखियों में रहे हैं। कहते हैं सुरैया को वे दिल से चाहते थे लेकिन इस रिश्ते की डोर काफी छोटी साबित हुई। सुरैया से रिश्ता खत्म होने के बाद वो कल्पना कार्तिक के रोमांस में रंग गए संग शुरू हुआ. जीनत अमान के साथ भी उनके लिंकअप की खबरें आईं. देव आनंद ने आखिरकार कल्पना कार्तिक संग शादी रचाई।
Updated on:
01 Jul 2020 08:38 pm
Published on:
01 Jul 2020 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
