8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं रुकी टाइगर की दहाड़! टाइगर जिंदा है के बाद सलमान फिर हुए नए सीक्वल के लिए राजी…

फिल्म 'एक था टाइगर' की तीसरी कड़ी के लिए भी उन्होंने अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 08, 2018

tiger zinda hai sequel

tiger zinda hai sequel

बॅालीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान अक्सर अपनी हिट फिल्मों का सीक्वल बनाते आए हैं। उनका मानना है कि पब्लिक फिल्मों के नए भाग को देखना पसंद करती है। अभी तक वह फिल्म 'दंबग 'और 'एक था टाइगर' के 2 सीक्वल बना चुके हैं और अब फिल्म 'एक था टाइगर' की तीसरी कड़ी के लिए भी उन्होंने अपनी तरफ से ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

जी हां, खबरों के मुताबिक 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब इसी फिल्म का तीसरा सीक्वल बनाया जाएगा जिसमें एक बार फिर सलमान भाई टाइगर की दहाड़ लगाते नजर आएंगे। बता दें इस सीरीज की पिछली दोनों फिल्में सुपरडुपर हिट साबित हुई थीं। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बंपर सक्सेस मिली थी। भाईजान इस जासूसी ड्रामा फिल्म में टाइगर का किरदार निभाएंगे।

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को लेकरअली अब्बास जफर से बात की जा चुकी है। फिल्म से जुड़ी शुरुआती बातचीत शुरु हो चुकी है और सलमान खान ने फिल्म के लिए हां कर दी है। अब फिल्म के लिए आखिरी और जरुरी चीजों पर बात चल रही है और ये इस साल के अंत तक तय हो जाएंगी।

गौरतलब है कि पिछली दोनों ही फिल्मों में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ही लीड एक्ट्रेस थी और इन दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था। अब ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कैटरीना कैफ ही एक बार फिर तीसरी सीरीज में नजर आएंगी।

सलमान खान की अगली फिल्म

बता दें जल्द ही सलमान फिल्म भारत में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा लीड किरदार में होंगी। इतना ही नहीं भारत में एक्ट्रेस दिशा पटानी और तब्बू भी अहम किरदार निभाएंगे। इतना ही नहीं फिल्म में कॅामेडियन सुनील ग्रोवर भी सलमान के दोस्त बनेंगे। साथ ही कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।

गौरतलब है कि सलमान संग निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दबंग खान फिल्म 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में अली के साथ काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सलमान के अबतक के बजट की महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसे 200 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा है। 'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' से प्रेरित है।