
सना खान ने बॉयफ्रेंड को कहा वेटर
नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) जो बिग बॉस में अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हुई थी। वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने तो उन्हें अपनी फिल्म 'जय हो' (Jai Ho) में भी रोल दिया था। वहीं सना खान अपने रिश्तों के लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है। मेल्विन लुइस (melvin louis) के साथ सना ने बेहद ही जल्द अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। जिसके बाद फैंस भी इस कपल को काफी पसंद करने लगे थे। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। सना खान और मेल्विन का जब ब्रेकअप हुआ तो ये इस खब़र से कई लोगों को धक्का लगा।
View this post on InstagramWhen the world was right 🤐🔥 Is point ko Kaise ignore kiya 🤔
A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on
वहीं ब्रेकअप कई दिनों बाद सना खान (Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तो सना हाथों में बर्गर लिए बैठी है और दूसरी तरफ देख रही है ठीक फोटो के ऊपर लिखा है कि "जब वेटर आपके बॉयफ्रेंड से भी ज्यादा हैंडसम हो। वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा- जब दुनिया सही थी, इस प्वॉइन्ट को कैसे अनदेखा किया"। अब इस पोस्ट से सब को ये बात तो समझ आ गई कि सना ने मेल्विन पर तंज कसा है। सना की इस पोस्ट पर पायल राजपूत (Payal Rajput) ने कमेंट कर लिखा, "आगे बढें जाओ आप इससे कई ज्यादा बेहतर इंसान की हकदार हो।" सना के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ कई लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on
वहीं सना ने इस तस्वीर से पहले अपने इंस्टाग्राम पर तो तस्वीर और पोस्ट की है। ये तस्वीरें अखबार की है जिसमें सना ने मल्विन को लेकर कुछ बातें कही। इस पूरे ही जानकारी के मुताबिक मेल्विन ने सना को धोखा दिया। जब वो सना के साथ रिलेशनशिप में थे तो वो किसी और लड़की को भी डेट कर रहे थे जिसकी वजह से सना ने उनसे ब्रेकअप कर लिया।
Published on:
14 Feb 2020 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
