27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजीदा- आमिर के झगड़े की खबरों के बीच सामने आई बड़ी खबर, स्टार्स की 4 महीने की एक बेटी है लेकिन…

संजीदा शेख ( sanjeeda sheikh ) और आमिर अली ( amir ali ) के रिश्ते में पिछले कुछ वक्त से परेशानियां चल रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 10, 2020

संजीदा- आमिर के झगड़े की खबरों के बीच सामने आई बड़ी खबर,  स्टार्स की 4 महीने की एक बेटी है लेकिन...

संजीदा- आमिर के झगड़े की खबरों के बीच सामने आई बड़ी खबर, स्टार्स की 4 महीने की एक बेटी है लेकिन...

टीवी इंडस्ट्री का मशहूर कपल रह चुका संजीदा शेख ( sanjeeda sheikh ) और आमिर अली ( amir ali ) के रिश्ते में पिछले कुछ वक्त से परेशानियां चल रही हैं। खबरें हैं कि दोनों इन मुश्किलों को सुलझा नहीं पा रहे। इसी बीच संजीदा और आमिर की जिंदगी को लेकर एक नया खुलासा हुआ है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता।

खबरों के मुताबिक संजीदा और आमिर की 4 महीने की एक बेटी है। दोनों ने बच्चे के लिए सरोगेसी का सहारा लिया। हालांकि उन्होंने इस बात को राज ही बनाए रखा।

स्टार्स के बीच कुछ समय पहले ही मतभेद शुरू हुए, लेकिन वे पूरी कोशिश कर रहे थे कि इससे उनके रिश्ते पर असर न पड़े। पिछले साल अक्टूबर में लंदन में एक शूट से लौटने के कुछ दिनों बाद ये मुद्दा बढ़ गया और संजीदा अपने माता-पिता के घर चली गईं।

हालांकि वे इसके बाद भी कुछ समय तक संपर्क में रहे, उन्होंने एक महीने पहले एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया। आमिर ने इन बातों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने संजीदा से अपने खराब रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच सब ठीक है। बात दें कि दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी।