8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख- करण की इत्तेफाक पर आई कानूनी अर्चन, अक्षय के सिगरेट पकड़े पोस्टर पर मचा बवाल…

शाहरुख- करण की इत्तेफाक पर आई कानूनी अर्चन, अक्षय के सिगरेट पकड़े पोस्टर पर मचा बवाल...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 13, 2017

ittefaq

ittefaq

जैसा की हम सब जानते हैं की हाल में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना स्टारर इत्तेफाक रिलीज हुई है। फिल्म ने बड़े पर्दे पर आते ही काफी हिट हुई। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं। यहां तक की फिल्म ने भारत में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है वहीं विदेश में पहले हफ्ते में फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन लगता है इन दिनों शाहरुख खान का वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा। जी बिलकुल खबरों की मानें तो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।

दरअसल, हुआ ये की इत्तेफाक फिल्म के एक पोस्टर में अक्षय खन्ना ने अपने होंठों में सिगरेट पकड़ा हुआ है और उनके एक हाथ में लाइटर है। इस पोस्टर पर दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने दोनों प्रोडक्शन हाउसेज को नोटिस भेज दिया है। हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि यह पोस्टर स्मोकिंग को बढ़ावा दे रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर COTPA यानी सिगरेट एंड अदर टोबैको प्रॉडक्ट्स एक्ट 2003 के उल्लंघन का आरोप लगा है।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट आई है की दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एस के अरोड़ा ने तीन दिन पहले फिल्म के प्रोड्यूसर्स को स्पीड पोस्ट और ईमेल के जरिए नोटिस भेज दिया था। हालांकि इस नोटिस का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। अगर फिल्म के प्रोड्यूसर्स इस पोस्टर को सोशल मीडिया समेत अन्य जगहों से नहीं हटाते हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

बता दें इस फिल्म के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपने अॉफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बड़े ही दिलचस्प अंदाज में शाहरुख़ ने #Say no to spoilers को प्रमोट किया है। शाहरुख़ ने बताया की,- ये जो स्पॉइलर नाम की बीमारी है वो आज की नहीं बहुत पुरानी बीमारी है। बहुत इरिटेटिंग है। कैसा फील होगा जब बाहुबली 2 बिना देखे की आपको सवाल कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का जवाब दिया जाए। अच्छा नहीं लगता है न। इसलिए मूवी देखने का मज़ा खराब मत कीजिए। हम सब फिल्म इंडस्ट्री में प्यार और मेहनत से फिल्में बनाते हैं। तो प्लीज #Say no to spoilers।

शाहरुख के अलावा एक्टर सिद्दार्थ मल्होत्रा और करण जौहर ने भी ट्विट कर Say no to spoilers का सपोर्ट किया है। सिद्धार्थ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अक्षय खन्ना भी हैं। अगर फिल्म की बात की जाए तो बता दें कि फिल्म 1969 में आई इत्तेफाक का रीमेक है। पुरानी फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा लीड रोल में नजर आए थे। नई इत्तेफ़ाक एक मर्डर मिस्ट्री होने के साथ एक रात में हुई घटना की कहानी है।