Published: Aug 25, 2021 01:23:57 pm
पवन राणा
कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बहादुरी को दिखाती बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' को खूब तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के काम को सराहा गया है। ऐसे में आइए जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर फिल्म के अन्य सितारों को कितनी फीस मिली है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' को दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला है। कारगिल वॉर में कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभा सिद्धार्थ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर भी सबसे ज्यादा रेटिंग दी गई है। यह किसी हिन्दी फिल्म के लिए दी गई सबसे ज्यादा रेटिंग है। साथ ही फिल्म को भारत सहित पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी पसंद किया जा रहा है। हालांकि वहां फिल्म को बैन कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मूवी के सितारों को कितनी फीस दी गई है-