30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड सिंगर ने पीएम मोदी को कहा ‘फट्टू’, भड़का लोगों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर दे डाली ये धमकी

एक यूजर ने लिखा, ‘इसकी भाषा देखकर लगता है कि असल जिंदगी में इससे बेसुरा कोई और नहीं।’

less than 1 minute read
Google source verification
singer-vishal-dadlani-said-feku-and-fattu-to-pm-modi

singer-vishal-dadlani-said-feku-and-fattu-to-pm-modi

पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) वाराणसी के सांसद हैं। इस बार भी वह यहीं से लोकसभा चुनाव में लड़ रहे हैं। हाल में इस सीट से बीएसएफ से बर्खास्त तेज बहादुर सिंह का नामांकन रद्द कर किया गया है। इस बात से वह बेहद नाखुश दिखे। ऐसे में वह अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि उनके सभी कागजात सही थे फिर भी उन्हें नामांकन से रोका गया है।

अब इस मुद्दे पर बॉलीवुड सिंगर विशाल डडलानी ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कौन जानता था कि फेकू फट्टू भी है..छी।’

विशाल डडलानी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कड़े रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘इसकी भाषा देखकर लगता है कि असल जिंदगी में इससे बेसुरा कोई और नहीं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यदि नामांकन रद्द होने का कारण सही है और नियमों के मुताबिक उसकी उम्मीदवारी खारिज कर दी गई है, क्या इसमें मोदी जी जिम्मेदारी हैं?'