10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonakshi Sinha ने किसान आंदोलन को किया सपोर्ट, बताया- इंटरनेशनल लेवल पर क्यूं मिला समर्थन

सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) ने किसान आंदोलन ( Kisan Andolan ) को किया सपोर्ट इंटरनेशनल सेलेब्स के समर्थन को बताया मानवता इंस्टा स्टोरी में बताया- क्यों बना वैश्विक मुद्दा

2 min read
Google source verification
sonakshi_sinha_kisan_andolan.png

मुंबई। कृषि बिलों पर चल रहे किसान आंदोलन ( Farmer Agitation ) की गूंज अब सोशल मीडिया पर ज्यादा सुनाई दे रही है। कौन पक्ष में है और कौन विरोध में, इसे लेकर लोग बंटे हुए हैं। अमरीकी पॉप स्टार रिहाना के किसानों के समर्थन में ट्वीट के बाद न केवल इंटरनेशनल लेवल पर चर्चा हुई, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने 'बाहरी हस्तक्षेप' से बचने को भी कहा। इसी बीच किसान आंदोलन के पक्ष में सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha ) ने अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस के समर्थन के बाद उनके स्टेंड के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :डिजाइनर के लिए एक्ट्रेसेस ने दिए हॉट एंड बोल्ड पोज, सोनम, सोनाक्षी, मलाइका के लुक ने बढ़ाई धड़कनें

'ये एलियन नहीं हैं बल्कि इंसान हैं'
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपना पक्ष शेयर किया है। इसके अनुसार सोनाक्षी का मानना है,'परेशानी कृषि बिलों को लेकर ही नहीं है। इसके अलावा मनवाधिकार, इंटरनेट और बोलने की आजादी, सरकार का प्रोपगेंडा और शक्ति दुरुपयोग को लेकर भी दिक्कत है। न्यूज और मीडिया सोचेगी कि ये बाहरी ताकतें हमारे देश को कंट्रोल कर रही हैं, आपको याद रखना होगा कि ये एलियन नहीं हैं बल्कि इंसान हैं जो दूसरे इंसानों के अधिकारों के लिए बोल रहे हैं। पत्रकारों का उत्पीड़न, इंटरनेट बैन, सरकार और मीडिया प्रोपगेंडा से प्रदर्शनकारियों के बारे में झूठ को वैश्विक मंच पर हाईलाइट किया जा रहा है। हमेशा इसी तरह से दबाया जाता है। ये अलग तरह के वाद-विवाद का विषय हो सकता है। नीति, कानून और इसे लागू किए जाने पर आपकी राय जुदा हो सकती है, लेकिन इस डिबेट में मानवाधिकार और आजादी की चर्चा को मत घसीटें।'

'ये है वैश्विक मुद्दा बनने का कारण'
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में आगे शेयर किया है,'पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है, इंटरनेट बैन है, प्रदर्शनकारियों को परेशान किया जा रहा है। हेट स्पीच को बढ़ावा मिल रहा है। इन कारणों से ये मुद्दा विश्व में चर्चा का विषय बना है।' एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी में शेयर एक टेक्स्ट में कहा गया है कि घरेलू हिंसा में कहा जाता है कि घर की बात है। तुम कौन होते हो, हमारे अंदर के मामलों में बोलने वाले। क्योंकि पीड़ित करने वाला खुले दिमाग से डरता है।'

किसान आंदोलन: क्या ग्रेटा थनबर्ग ने खोल दी खुद की 'पोल'? कंगना ने यूं कसा तंज

'कृपया इसके चक्कर में ना आएं'
एक्ट्रेस की इंस्टा स्टोरी में आगे कहा गया है,'आज रात न्यूज में ऐसी तस्वीर दिखाने की कोशिश की जाएगी कि बाहरी ताकतें हमारे देश के क्रियान्वयन में हस्तक्षेप करना चाहती हैं। कृपया इसके चक्कर में ना आएं। ये केवल इंसानों का दूसरे इंसानों के लिए खड़ा होना है।'