7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू सूद ने एक बार फिर दर्शकों का जीता दिल, जानिए मजदूर भाइयों से किस बात की करी अपील

Sonu Sood: सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाता है। एक बार फिर अभिनेता ने कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर उनकी वाह वाही हो रही है।

2 min read
Google source verification
sonu_sood.jpg

सोेनू सूद ने फिर आए मदद के लिए आगे

Sonu Sood: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके सोनू सोदू को लोग खूब पसंद करते हैं। इनकी दरियादिली के सभी मुरीद हैं। एक्टर की इसी दरियादिली की वजह से वो हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर एक्टर सोनू सूद ने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी है।

अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर एक्टर ने फिर दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "चलते चलते बीड़ी बुझ गई।" अब इसके पीछे की क्या कहानी है आइए जानते हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि एक्टर 3 मजदूरों से मिलते हैं। इसके बाद पूछते हैं कि कर क्या रहे हो? इसपर जवाब देते हुए एक मजदूर बोलता है कि टेंट का काम करता हूं। इसके बाद एक्टर सोनू सूद बोलते हैं कि टेंट का काम करते हो और बीड़ी पीते हो साथ में। क्यों बीड़ी पीते हो तुम? मजा आता है क्या ये बताओ? तीनों मजदूर से एक एक कर एक्टर यही सवाल करते हैं।

इसके बाद एक मजदूर बोलता है, चलते चलते बीड़ी बुझ गई है। एक्टर हंसने लगते हैं और बोलते हैं दिखाओ तीनों तुमहारे हाथ में कितने बीड़ी हैं? सभी के हाथ से बीड़ी वापस लेते हैं और कहते हैं, बीड़ी पीना बंद करो तुम लोग। इससे सेहत अच्छी रहेगी। और कहां के रहने वाले हो तुम लोग?

जिसके बाद एक मजदूर बोलता है, मैं सवाई माधोपुर का रहने वाला हूं। फिर दूसरा मजदूर बोलता है, हम तीनों राजस्थान के ही हैं। इसके बाद एक्टर तीनों मजदूर को समझता है कि बीड़ी मत पियो, इससे तुम्हारा लंग्स और शरीर खराब हो जाएगा। घर वाले तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं। वो सोचेंगे कि तुम काम पर आए हो और यहां तुम बीड़ी पी रहे हो।

इसके बाद एक्टर तीनों मजदूरों को बोलते हैं कि दुनिया के सामने वादा करो कि अब तुम तीनो कभी बीड़ी नहीं पियोगे। तीनों मजदूरबोलते हैं कि नहीं आज के बाद हम लोग कभी बीड़ी नहीं पियेंगे। इसके बाद एक्टर अपने दर्शकों से भी अनुरोध करते हैं कि जो भी लोग बीड़ी पीते हो प्लीज बीड़ी पीना बंद करो।

सोनू सूद के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं। कोई असल हीरो तो कोई भगवान बता रहे हैं। इस वीडियो का व्यू करीब वन मिलियन है। 3 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो कर शेयर कर चुके हैं। फैंस इस वीडियो पर ढ़ेर सारा प्यार दिखा रहे हैं।