10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से तलाक के 10 साल बाद की दूसरी शादी, परफॉर्मेंस के समय फेंकी गई बोतल, जानें कौन है फेमस सिंगर

Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर जिन्होंने अपनी लाइफ में दो बार शादी की। धर्म की दीवार तोड़कर उन्होंने पहली शादी, लेकिन वो 1 साल में ही खत्म हो गई। इसके 10 साल बाद उनकी लाइफ में प्यार ने दोबारा दस्तक दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Aug 14, 2024

sunidhi chauhan birthday

फेमस सिंगर का आज है बर्थडे

Sunidhi Chauhan Birthday: बॉलीवुड की ऐसी सिंगर जिनकी आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है। उन्होंने अपनी स्टाइल और सिंगिंग से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है। हालांकि, इस सिंगर का सिंगिंग करियर तो अच्छा रहा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था। हम बात कर रहे हैं सुनिधि चौहान की, जिन्होंने 2 बार शादी की और प्यार के लिए धर्म की दीवार तक लांघ गईं। आज 14 अगस्त को सुनिधि का बर्थडे है, इस मौके पर आइए उनकी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं।

13 की उम्र में बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू, 18 की उम्र में शादी

साल 1983 को आज ही के दिन सुनिधि चौहान का जन्म दिल्ली में हुआ था। सुनिधि को बचपन से ही गाने का शौक था। सिंगर ने 13 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में सिंगिंग डेब्यू किया था। उस वक्त उन्होंने सुनील शेट्टी की फिल्म 'शास्त्र' में गाना गाया था, जो साल 1996 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 18 साल की उम्र में सुनिधि ने 14 साल बड़े शख्स से शादी की थी।
उस वक्त सुनिधि को बॉबी खान से प्यार हुआ था, लेकिन सिंगर के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में सुनिधि ने परिवार के खिलाफ जाकर धर्म की दीवार को लांघकर बॉबी से शादी की, लेकिन उनका रिश्ता 1 साल बाद ही खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को OTT पर जरूर देखें ये फिल्में, देशभक्ति का होगा एहसास

सुनिधि ने 10 साल बाद की दोबारा शादी

पहली शादी टूटने के बाद सुनिधि चौहान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त सुनिधि इंडस्ट्री में संघर्ष ही कर रही थीं और प्यार के लिए उन्होंने अपना परिवार भी छोड़ दिया था। हालांकि, सुनिधि ने हार नहीं माना और उन्होंने लगातार मेहनत की और बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया। सुनिधि की पहली शादी टूटने के 10 साल बाद उनकी लाइफ में दोबारा प्यार ने दस्तक की। साल 2012 में सुनिधि ने म्यूजिशियन हितेश सोनिक से शादी की और 2018 में उन्होंने अपने बच्चे का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या से जुड़े सवालों से हुए परेशान, तलाक की अफवाहों के बीच अब उठाया ये कदम

स्टेज पर परफॉर्मेंस के समय शख्स ने फेंकी थी बोतल

सिंगर सुनिधि चौहान मई, 2024 में परफॉर्म करने के लिए देहरादून की SGRR यूनिवर्सिटी गई थीं, जब किसी शख्स ने उनके ऊपर बोतल फेंक दिया था। इस दौरान सुनिधि स्टेज पर गाना गा रही थी। हालांकि, उन्होंने इस सिचुएशन को बहुत ही बढ़िया से संभाला। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस नहीं छोड़ी और कुछ सेकेंड्स के बाद उन्होंने रिदम में ही जवाब देते हुए कहा, 'बोतल फेंकने से क्या होगा ये बताओ, क्या शो रुख जाएगा? क्या आप चाहते हैं ऐसा हो?' इसके बाद ऑडियंस सुनिधि को चियर करने लगी।