14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी देओल के बेटे करण की शादी में नहीं पहुंच रहीं हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां, आखिर ग्लैमर से क्यों बना ली दूरी?

Sunny Deol son Karan Deol wedding: बॉलीवुड के गलियारों में सनी देओल के बेटे करण देओल की खूब चर्चा है।18 जून को वो घोड़ी चढ़ने वाले है। देओल फैमिली में काफी सालों बाद शादी हो रही है। इसलिए पूरा देओल खानदान इकट्ठा हो गया है। सनी देओल के घर से बेटे करण देओल की शादी की रस्मों की लगातार तस्वीरें सामने आ रहीं है। लेकिन फैंस की नजरें धर्मेंद्र देओल के पूरे परिवार को देखना चाहती है। सबके मन में सवाल है की इस शादी में हेमा मालिनी के घर से कौन पहुंचेगा और सनी देओल की दोनों बहनें कहां है?

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Neel Kamal

Jun 16, 2023

sunny deol son karan deol wedding

sunny deol son karan deol wedding


Sunny Deol son Karan Deol wedding:
सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृषा आचार्य से शादी करेंगे। दृषा, गुजरे जमाने के मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। इससे पहले 12 जून को रोका सेरेमनी हो चुकी है। फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। शादी में सनी कभी 'नाच पंजाबन' सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आए तो कभी सनी देओल भी हाथों में मेहंदी लगवाते हुए दिख रहे हैं। लेकिन क्या आपने शादी में सनी की बहनों के बारे को देखा?

ग्लैमर वर्ल्ड से दूर है सनी देओल की बहनें
सनी देओल की बहनों ने लाइमलाइट से बनाई दूरी बना रखी है। दरअसल, धर्मेंद्र देओल की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी और उनके 4 बच्चे हैं। सनी-बॉबी के अलावा दो बेटियां भी हुईं। जिनके नाम अजीता और विजेता देओल हैं। दोनों ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं। उन्होंने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन ना चुनकर दूसरा करियर ऑप्शन चुना। दोनों US में सेटल हैं। विजेता बिजनेस कंपनी (राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड) में डायरेक्टर की पोस्ट पर हैं। विजेता को प्यार से लिली कहते हैं। धर्मेंद्र ने बेटी विजेता के नाम पर अपना प्रोड्क्शन हाउस (विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड) खोला हुआ है। विजेता की शादी से दो बच्चे हैं। दूसरी बेटी अजीता यूएस में साइकोलॉजी टीचर हैं। उनका निकनेम डॉली है। उनकी शादी इंडियन अमेरिकन डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई और उनकी दो बेटियां हैं।
उधर, धर्मेंद्र की दूसरी शादी हेमा मालिनी से हुई जिनसे उनकी दो बेटियां हैं, ईशा और अहाना। सनी- बॉबी उनके सौतेले भाई हैं। उनके रिश्ते ज्यादा ठीक नहीं हैं। धर्मेंद्र के दोनों परिवार एक दूसरे के दूरी बनाए रखते हैं।

करण देओल की शादी में क्या आएंगी हेमा मालिनी?
करण देओल की रोका सेरिमनी में न तो धर्मेंद्र नजर आए थे और न ही हेमा मालिनी। धर्मेंद्र ने तो साफ कर दिया है कि वह शादी के सिवाय किसी अन्य रस्म या फंक्शन में शामिल नहीं होंगे। लेकिन क्या हेमा मालिनी करण देओल की शादी में शरीक होंगी? दरअसल, हेमा मालिनी ने हमेशा ही धरम जी की पहली फैमिली से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखी है। चाहे सनी देओल हों या फिर बॉबी देओल और प्रकाश कौर, हेमा मालिनी बेहद कम ही उनके साथ नजर आती हैं। ऐसे में हेमा मालिनी का करण देओल की शादी में शामिल होने को लेकर सवाल उठना जायज है।

तो आपको बता दें कि हेमा मालिनी, करण देओल की शादी में शामिल नहीं होंगी। वह करण देओल की रोका सेरिमनी में भी नजर नहीं आई थीं। जबकि धर्मेंद्र के कजन से लेकर अभय देओल और परिवार के अन्य लोग इसका हिस्सा थे। हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और आहना भी रोका सेरिमनी से दूर थीं। हालांकि सनी ने दोनों बहनों ईशा और आहना को शादी का निमंत्रण दिया है पर हेमा मालिनी इस शादी का हिस्सा नहीं बनेंगी।