
Sushant Singh Rajput Ankita Lokhande
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते रविवार 14 जून को खुदकुशी कर अपने जीवन को समाप्त कर लिया। उनकी मौत से सभी लोग हैरान हैं। छह दिन बीत जाने के बाद भी उनके फैंस अभी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार सुशांत को लोग याद कर रहे हैं। वहीं उनके करीबी दोस्त भी अब एक्टर के साथ बिताए अपने दिनों को याद कर भावुक पोस्ट कर लिख रहे हैं। हाल ही में सुशांत सिंह और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता (Ankita Lokhande) के करीबी दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि केवल अंकिता तुम ही उसे बचा सकती थीं। काश जैसे हम तीनों ने सपना देखा था, तुमने और सुशांत ने शादी कर ली होती।
दरअसल, एक वक्त ऐसा था जब फिल्म मेकर संदीप सिंह, सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक साथ रहते थे। तीनों बेहद करीबी दोस्त थे। ऐसे में उन्होंने लिखा, "प्रिय अंकिता, हर गुजरते दिन के साथ एक विचार मुझे बार-बार सताता रहता है कि काश.. काश हम और कोशिश करते, हम उसे रोक सकते थे, हम उससे भीख मांग सकते थे। जब तुम दोनों अलग हुए तो आपने केवल उसकी खुशी और सफलता के लिए प्रार्थना की। आपका प्यार सच्चा था। यह खास था। तुमने अभी भी अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है।"
"मैं उन दिनों को याद करता हूं, जब हम तीनों एक परिवार की तरह लोखंडवाला में रहते थे। हमने बहुत सारे पल साझा किए जो आज मेरे दिल में आंसू ले आते हैं। एक साथ खाना बनाना, एक साथ भोजन करना, एसी का पानी गिरना, लोनवाला या गोवा के लिए लंबी ड्राइव, हमारी होली, उन हंसी को हमने साझा किया और वो सारी चीजें, सुशांत के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए तुमने जो कीं।"
संदीप ने आगे लिखा, "आज भी मेरा यही मानना है कि सिर्फ तुम दोनों ही एक दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चा प्यार है। ये ख्याल, ये यादें मेरे दिल को चोट पहुंचा रही हैं। मुझे वो सारी चीजें वापस चाहिए। मुझे हम तीन फिर से वापस चाहिए। मुझे पता है कि सिर्फ तुम ही उसे बचा सकती थीं। काश तुम दोनों की शादी हो जाती, जैसा कि हम तीनों ने सपना देखा था। तुम उसे बचा सकती थीं अगर वो तुम्हें अपने साथ रहने देता। तुम उसकी गर्लफ्रेंड, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी सबसे अच्छी दोस्त थीं। आई लव यू अंकिता। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं तुम्हारे जैसे दोस्त को कभी भी न खोऊं।"
View this post on InstagramA post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on
Published on:
20 Jun 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
