30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KRK ने इसी साल फरवरी में Sushant के बैन होने की दी थी खबर, करण जौहर से लेकर सलमान खान का नाम है शामिल

उनके इस ट्वीट में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम शामिल हैं। उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला, यशराज फिल्म्स और सलमान खान (Salman Khan) का नाम उजागर किया था।

3 min read
Google source verification
sushant_singh_rajput_death.jpg

Sushant Singh Rajput Death

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन (Sushant Singh Rajput Died) के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। कई बड़े सितारे सामने आकर फिल्म इंडस्ट्री का काला सच उजागर कर रहे हैं। चाहें वह डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) हों या एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)। जिसके बाद से यह मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में कमाल आर खान (Kamaal R Khan Tweet) का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। उनका यह ट्वीट इसी साल फरवरी का है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के बैन (Sushant Singh Rajput Banned) होने की बात कही थी।

उनके इस ट्वीट में कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के नाम शामिल हैं। उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला, यशराज फिल्म्स और सलमान खान का नाम उजागर किया था। यह ट्वीट कमाल आर खान के केआरके बॉक्स ऑफिस ट्विटर हैंडल से किया गया है। इसमें उन्होंने लिखा है, "हमारे सूत्रों के मुताबिक, धर्मा, साजिद नाडियाडवाला, यशराज फिल्म्स, टी-सीरीज, सलमान खान, दिनेश विजान, बालाजी ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया है। तो अब वह केवल वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में काम कर सकते हैं।"

7 फिल्मों से निकाला गया

कमाल आर खान का यह ट्वीट अब फिल्म इंडस्ट्री को कटघरे में खड़ा कर रहा है। इसके अलावा खबरे हैं कि 'छिछोरे' (Chhichhore) फिल्म के बाद सुशांत ने 7 फिल्में साइन की थीं, लेकिन बैन होने के बाद उन्हें एक-एक करके सारी फिल्मों से निकाल दिया गया था, जिसके बाद से वह काफी परेशान थे। वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से अपील कर रहे थे कि उनकी फिल्म जाकर देखें, उनका कोई गॉड फादर नहीं है। उन्हें बॉलीवुड से बाहर निकाल दिया जाएगा। लेकिन कोई इस बात को समझ नहीं पाया और आज सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं।

शेखर कपूर का ट्वीट

आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सुशांत की मौत पर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है। पहले डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्वीट (Shekhar Kapur Tweet) करते हुए कहा था कि "मुझे पता था जिस दर्द से आप गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी जानता था जिनकी वजह से आप परेशान थे। जिनकी वजह से आप मेरे कंधे पर रोते... काश कि मैं आखिरी 6 महीने आपके साथ होता, काश कि तुम मुझ तक पहुंचते जो तुम्हारे साथ हुआ वो उनका कर्म था तुम्हारा नहीं।"

दरअसल, सुशांत शेखर कपूर के साथ फिल्म 'पानी' में काम करने वाले थे, लेकिन यशराज बैनर ने इस फिल्म से अपने हाथ खींच लिए और यह फिल्म कभी नहीं बन पाई। इसके कारण भी सुशांत काफी परेशान थे।

शेखर कपूर के अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि सुशांत ने 'एम.एस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में दीं, लेकिन उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया। इसके अलावा कई लोग खुलकर सामने आए हैं, जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साथा है। देखें उनके पोस्ट: