
Swara Bhaskar trolled for Kalma
Swara Bhaskar Trolled: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे में ट्विटर वार छिड़ गई। सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की एक पोस्ट पर कमेंट के जरिए स्वरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद वह ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ गईं। यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे।
पहलगाम में कथित तौर पर धर्म पूछकर गोली मारने की खबर पर गुस्सा जाहिर करते हुए बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा- ''अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु। आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े।''
उनके इस पोस्ट के जरिए बीजेपी पर तंज कसते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, 'बताओ, 67 साल की ज्यादातर कांग्रेस सरकार में ये न करना पड़ा… 2014 की 'असली आजादी' के बाद क्या हाल हो गया?'
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर निशिकांत ने पलटवार किया और लिखा- 'धर्म परिवर्तन करने वाले भी ज्ञान बांट रहे हैं।'
निशिकांत के जवाब के बाद एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए लिखा, “क्या… सच सुनकर आप तो नाराज़ हो गए सर! अच्छा ये बता दीजिए कि मैरिज एनिवर्सरी की पार्टी करने जब गुलमर्ग के खैबर रिसॉर्ट (Khyber Resort) गए थे आतंकी हमले के कुछ दिन पहले ही.. तो आपकी वीआईपी सिक्योरिटी में कितने लोग थे? थोड़ी सिक्योरिटी कश्मीर गए पर्यटकों के लिए भी बक्श दी होती तो आतंकियों को ऐसा खुला हाथ ना मिलता..ये बात तो देश में हर धर्म का नागरिक समझ रहा है।”
एक्स यूजर्स ने भी स्वरा को आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'ये जो कलमा पढ़ना सीखना पड़ रहा है, उसकी बुनियाद 67 साल कांग्रेसी सरकार रही है, इसीलिए ही तो ये दिन देखना पड़ रहा है।'
दूसरे यूजर ने लिखा- 'आपने तो प्रैक्टिस कर लिया होगा बढ़िया से, आप पूरी तरह से सेफ हो.. आप कश्मीर घूमने जा सकती हो।'
अन्य यूजर ने लिखा- 'शर्म आती है तुम्हारे जैसे लोगों पर, जो इस हालात में भी राजनीति करने के बारे में सोच रहे हैं।'
बता दें इससे पहले स्वरा भास्कर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- ''पहलगाम में हुआ विनाशकारी, अत्यंत निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला, यह एक दुखद और दिल दहला देने वाला मंजर है। इस हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आइए हम मिलकर मदद, जवाब और न्याय की मांग करें और निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न बनाएं।''
Updated on:
25 Apr 2025 06:56 pm
Published on:
25 Apr 2025 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
