17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के साथ प्रदर्शन में सपोर्ट करने पर Swara Bhaskar को विवेक अग्निहोत्री ने कहा बिचौलिया, ट्रोलर्स बोले- ये तो आतंकवादियो को भी..

स्वरा भास्कर के सिंघु बॉर्डर पहुंचने पर विवेक अग्निहोत्री ने लगाई लताड़ स्वरा की तस्वीरें सामने आते ही शुरू हो गई ट्रोलिंग किसानों का समर्थन करने पहुंची थी स्वरा भास्कर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 19, 2020

Swara Bhaskar

Swara Bhaskar

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन सामाजिक और देश के मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। इन दिनों किसान सरकार के लाए नए बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड से कई सेलेब्स उनके समर्थन में उतरकर सामने आए हैं। इसी कड़ी में स्वरा भास्कर भी किसानों को सपोर्ट करने सिंघु बॉर्डर पहुंची थी। हालांकि इसके बाद कई लोग स्वरा को ट्रोल करते नजर आए। स्वरा ने जैसे ही किसान आंदोलन की कुछ तस्वीरें शेयर की, वो ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। अब स्वरा को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी आड़े हाथों लिया है।

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर स्वरा को बिचौलिया बताया दिया। उन्होंने लिखा- जहां बाजार लगेगा वहां बिचौलिए खुद-ब-खुद पहुंच जाएंगे। विवेक के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स उनके ट्वीट के सहमत नजर आ रहे हैं और स्वरा को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

बता दें कि स्वरा ने अपने ट्विटर (Swara Bhaskar Tweet) पर किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) से कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा था- एक नम्रता वाला दिन, सिंघु बॉर्डर पर किसानों और बुजुर्गों का धैर्य, संकल्प और दृढ़ता देखने के लिए। स्वरा ने अपने ट्वीट के साथ #SinghuBorder #FarmersProtests जैसे हैशटैग्स भी लगाए।

स्वरा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। एक यूजर ने लिखा- अरे इसका क्या ये तो कल उठकर आतंकवादियों का भी सपोर्ट करने चली जाएगी अगर पैसे मिले तो इन जैसों का कोई ठिकाना नहीं है। तो वहीं दूसरे यूजर ने पूछा- पहुंच गई प्रोपेगेंडा करने, इस बार कितने मिले?? हालांकि कई लोग स्वरा का समर्थन करते हुए दिखाई दिए।