
Swara Bhaskar and Soni Razdan on Tanishq Ad down decision
नई दिल्ली | जूलरी ब्रैंड तनिष्क (Tanishq) इन दिनों एक ऐड को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू दिखाने पर समाज में बैठे ठेकेदारों की भावनाएं आहत हुई तो तनिष्क को अपना ऐड (Tanishq Ad) हटाना पड़ गया। तनिष्क ने ऐड हटाने के बाद एक बयान भी जारी किया था। जिसपर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों का तनिष्क का ये फैसला अच्छा नहीं लगा तो वहीं बहुत लोग कंपनी के ऐड को लव जिहाद (Love Jihad) बताकर इसके हटने पर खुशी जता रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने विचार रखने में पीछे नहीं हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), सोनी राजदान (Soni Razdan) ने तनिष्क का समर्थन करते हुए बड़ी बात बोली है। वहीं कंगना रनौत ने इस विज्ञापन का विरोध किया।
तनिष्क ने इंटरफेथ शादी वाले ऐड को हटाने के बाद बयान जारी करते हुए कहा था कि हम अपने कर्मचारियों, पार्टनर्स और स्टोर स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को वापस ले रहे हैं। स्वरा भास्कर को तनिष्क की यही बात पसंद नहीं आई। उन्होंने कंपनी के ऐड का समर्थन तो किया लेकिन तनिष्क के फैसले पर अपनी नाराजगी भी जताई। स्वरा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट (Swara Bhaskar tweet) करते हुए लिखा- 'दुखद, स्पाइन और दृढ़विश्वास की कमी। बहुत सी महिलाओं (और पुरुषों) को हर रोज मारने की धमकी मिलती है। वो इस पर स्टैंड लेते हैं। दुर्भाग्यवश, एक बड़ा कॉर्पोरेट समूह कुछ दिनों की ट्रोलिंग के कारण साहस नहीं जुटा पाया। स्वरा के इस ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने तनिष्क के ऐड को लव जिहाद बोलने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'डियर तनिष्क, अपने सलाहकार बदलिए। कुछ ट्रोलर्स देश के रखवालें नहीं हैं। सादर।
वहीं कंगना रनौत ने तनिष्क के ऐड का बहिष्कार किया था। उन्होंने इस विज्ञापन का लव जिहाद का नाम दिया था। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तनिष्क के ऐड का ये बोलकर बहिष्कार किया था कि इसमें लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है। बता दें कि तनिष्क ने ऐड में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार की बहू दिखाया था। जहां उसकी गोदभराई होती है और उसे लड़की की सास हिंदू रीति-रिवाज से करती हैं।
Published on:
14 Oct 2020 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
