17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने भाई को गुस्से से घूर रही ये बच्ची आज है बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन, पहचानना हुआ मुश्किल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का हैं। फ़ोटो में एक छोटी सी बच्ची अपने पिता और भाई के साथ देखी जा सकती हैं। इस छोटी सी बच्ची को पहचानना हुआ मुश्किल      

less than 1 minute read
Google source verification
This girl staring at her brother angrily is Bollywood number 1 heroine

This girl staring at her brother angrily is Bollywood number 1 heroine

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां आए दिन कुछ न कुछ नया होते रहता हैं। इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन के फ़ोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऐसे ही बॉलीवुड की पॉपुलर सेलिब्रिटी के बचपन का फ़ोटो वायरल हो रहा है जिसे देख पहचानना मुश्किल हो रहा हैं।

बता दें कि इस फ़ोटो में यह बच्ची जो अपने भाई को ग़ुस्से से घूर रही हैं वह और कोई नहीं बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री Genelia D’Souza हैं। जी हाँ ख़ुद जेनेलिया ने ही इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ समय पहले शेयर किया था। फादर्स डे पर जेनेलिया ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा था कि ‘हैप्पी फादर्स डे’। उनकी इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूज़र्ज़ जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

इस तस्वीर को देखने के बाद जेनेलिया को बचाना काफ़ी ज़्यादा मुश्किल हो रहा हैं। वो बचपन में भी काफ़ी ज़्यादा क्यूट थी। उनका यह अंदाज़ देख उनके फ़ैन्स उनकी इस पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। Genelia D’Souza की बात करें तो वह हिन्दी फ़िल्म के अलावा तमिल मराठी और तेलुगू फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी डेब्यू फ़िल्म की बात करें तो उन्होंने अपनी डेब्यू फ़िल्म में रितेश देशमुख के साथ ‘तेरी मेरी क़सम’ से की थी।

Ritesh और Genelia के दो बच्चे हैं। जिनका नाम रियान और राहिल हैं। भले ही एक्ट्रेस शादी के बाद फ़िल्मी दुनिया से दूर हो लेकिन जेनेलिया ने मात्र 15 साल की उम्र में ही फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपनी फ़ोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।