
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) कई सारे विवादों के बीच रिलीज हो चुकी है। सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जहां एक ओर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इस समय पूरे देश में 'द केरल स्टोरी' हॉट टॉपिक बना हुआ है। फिल्म को लेकर कई तरह की राजनीति भी हो रही है। वहीं, अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) इस फिल्म के सपोर्ट में आ गई हैं। उन्होंने फिल्म के जरिए विपक्ष पर निशाना साधा है।
स्मृति ईरानी ने हाल ही में फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म को लेकर हो रही बहस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी फिल्म का विरोध कर रहे हैं वो आतंकवादियों के साथ खड़े हैं। एक मां होने के नाते यह बात मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं। ऐसे राजनीतिक दल जो अपने देश के नागरिकों से अत्याचार को भुला दें वो लोग ऐसी आतंकी साजिशों के साथ खड़े हुए माने जा सकते हैं।
बता दें कि अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' को देखने स्मृति ईरानी दिल्ली के चाणक्यापुरी के थिएटर में पहुंची थी। यहां फिल्म को देखने के बाद उनका एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन देती नजर आ रही हैं। जाहिर है कि विवादों में घिरी फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। देश के कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में फिल्म को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि विवादों के बीच 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने सिर्फ पांच दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अदा शर्मा मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अभिनेत्री काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
Published on:
10 May 2023 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
