नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने फिल्मों में एक खास जगह बनाई है। लेकिन इन दिनों वो अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्वशी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अब उनकी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं। उर्वशी मेहंदी सेरेमनी के लिए तैयार हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को देख हैरान हो रहे है। और सवाल कर रहे हैं कि क्या वो शादी कर रही हैं? वैसे उर्वशी ने इसका कोई खुलासा नही कि है कि वो किसकी मेहंदी सेरेमनी के लिए तैयार हैं।
तेरे प्यार का रंग चढ़ा है पिया
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी तस्वीरें को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि-, 'ये सिर्फ मेहंदी नहीं, तेरे प्यार का रंग चढ़ा है पिया। अब ये रंग छूटे न उम्र भर, यही मांगू मैं दुआ' इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेहंदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में, जैसे तेरा इश्क चढ़ा है मेरी सांसों में।'
खूबसूरत लग रहीं उर्वशी
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शेयर की गई तस्वीरों में काफी सुंदर लग रही हैं। उर्वशी रौतेला ने रेड सारी, ब्लू ब्लाउज के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी की हैं। साथ ही वो ब्राइडल मेकअप में नजर आ रही हैं। इन आउटफिट में वो पूरी दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं।
उर्वशी ने खोला राज
सभी कैप्शन के बाद उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस बात को साफ कर दिया है कि वे अपनी किसी करीब की शादी की मेहंदी सेरेमनी में उपस्थित हुई हैं। लेकिन फैंस उनकी खूबसूरती को देख तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही उर्वशी के फैंस उनका ये लुक देखकर दीवाने हो रहे हैं।
Published on:
22 Jun 2021 07:28 pm