IIFA Awards 2024: आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2024) का आयोजन अबू धाबी (Abu Dhabi) में किया गया, जिसे बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने होस्ट किया। इवेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज (Bollywood) सितारों ने अपना जलवा बिखेरा।
इसके अलावा आईफा अवॉर्ड्स पर “पुष्पा: द राइज” का जादू देखने को मिला जब शाहरुख खान और विक्की कौशल ने पॉपुलर गाने “ऊ अंतवा” पर डांस किया। दोनो स्टार्स ने इस गाने का सिग्नेचर डांस स्टेप किया, जिस पर पहले अल्लू अर्जुन और सामंथा रुथ प्रभु ने परफॉर्म किया था।
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: Shaan Birthday: संगीत जगत की ‘शान’, ये आवाज दिल को चैन और कानों को देती है सुकून