27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी ने घर में पाला है सांप, तो कोई पहनता है एक हाथ में दो घड़ी, जानें बॉलीवुड सेलेब्स की अजीबो गरीब आदतें

बॉलीवुड अभिनेताओं की लाइफ फिल्मी पर्दों से बहुत अलग होती है, वे भी चाहते है कि उनकी पर्सनल लाइफ सुरक्षित रहे। लेकिन ऐसा नहीं होता, क्योंकि उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें सोशल मीडिया हो या न्यूज चैनल सभी में आग की तरह फैलती है। ऐसे में हम आपके सामने कुछ फेमस अभिनेताओं के बारे में अजीबो-गरीब बातें बताने जा रहे है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। अक्सर हम फिल्मों में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस को जैसा देखते है, उनकी असल जिंदगी उससे बिल्कुल अलग होती है. वे हमेशा चाहते है कि वे अपनी लाइ

4 min read
Google source verification

image

Shalu Saini

Aug 18, 2021

weird-habit.jpg

सलमान खान

सलमान खान एक ऐसे एक्टर है, जो सभी के दिलों में राज करते है, लेकिन उनकी एक विचित्र बात ये है कि वह साबुन इकट्ठा करने के बारे में काफी सनकी है। अभिनेता इस आदत के इतने दीवाने हैं कि उनके पास दुनिया भर के साबुन का एक कलेक्शन है, इन कलेक्शन में हाथों से बनाई गई साबुन, डिजाइनर साबुन और हर्बल साबुन शामिल है। वहीं उनके पसंदीदा प्राकृतिक फल और सब्जी से निकाले गए साबुन भी हैं। एक और बात, सलमान नैपकिन और टिश्यू से भी दूर रहते हैं। वह एक मलमल के कपड़े का उपयोग करते है।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी के एक जानी मानी हस्ती है, जिनके बारे में ये सभी जानते है कि वह एक चेन-स्मोकर है, लेकिन क्या आप यह जानते है कि वह इसकी आदी है। जी हां, वह अपनी सुबह की शुरूआत ही स्मोक से करती है. जो हैरान कर देने वाली है।

शाहरूख खान

फिल्म इंडस्ट्री में तीन खान में से शाहरूख खान की लाइफ भी दिलचस्प है। जिन्हें भी एक अजीबो-गरीब आदत है। जी हां, जब वह खाना खा रहे होते है, तो उससे कभी भी सेल्फी के लिए ना पूछें! किंग खान को खाना खाते वक्त फोटो खिंचवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है या यूं कहे कि नफरत है। वहीं एक और दिलचस्प बात यह है कि वो गैजेट्स और वीडियो गेम के दीवाने है।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बिग बी के बारे में अक्सर सभी को अलग-अलग बातें जरूर पता है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि बिग बी उभयलिंगी है। जी हां, वह अपने दोनों हाथों का उपयोग करके समान रूप से अच्छा लिखते है। जानकारी के अनुसार, कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मृत्यु के निकट वाली सीन पर वे दुर्घटना के शिकार हो गए थे, जिससे उनका दाहिना हाथ काफी समय तक विकलांग रहा। इसी के चलते उन्होंने बायीं ओर से लिखना शुरू कर दिया। वहीं जब भी बेटा अभिषेक और बहू ऐश्वर्या देश से बाहर होते हैं, तब अमिताभ दोनों कलाइयों में घड़ियां पहनते हैं, एक भारतीय समय के लिए और दूसरी उस समय क्षेत्र के लिए जहां वे यात्रा कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है, जो मिस यूनिवर्स रह चुकी है। हम आपको बता दें कि उनकी एक विचित्र आदत ये है कि उन्हें सांपों का बहुत शौक है। इसी शौक के चलते उन्होंने अपने घर में पालतू जानवर के रूप में एक अजगर को पाला है। इसके साथ ही सुष्मिता सेन को अपनी खुली छप पर नहाना बेहद पसंद है, जिसके लिए उन्होंने छत पर अपना बाथ टब रखा हुआ है।

विद्या बालन

विद्या बालन को हम सभी ने फिल्मों में एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में देखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी अलमारी में आठ सौ से अधिक साड़ियां हैं। जिसका दावा खुद विद्या बालन ने किया था। वहीं कपड़ो को ढोने के लिए उसके पास निश्चित रूप से विंटेज लुक है, लेकिन उसकी आदतें भी पुराने जमाने की हैं। इसके अलावा विद्या को सेल फोन रखना पसंद नहीं है, वह कई दिनों तक अपना मोबाइल चेक करना भूल जाती है।

आमिर खान

आमिर खान के बारे में ये बात सभी जानते है कि उन्हें नहाना पसंद नहीं है। वहीं खास बात ये है कि आमिर ने एक बार अपना मुंडन करवा लिया था, जिसकी वजह एक लड़की थी। लड़की ने उन्हें अस्वीकार कर दिया था, लेकिन उनकी मजेदार बात यह है कि वह सबसे बड़े मसखराओं में से एक के रूप में जाने जाते हैं। एक बार उन्होंने एक एक्ट्रेस की हथेली पर थूक दिया था। और यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माधुरी दिक्षित थी।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा हमारे सामने सबसे संगठित और व्यवस्थित एक्ट्रेस में से एक है। हम आपको प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी कुछ खास बातें बताते है, जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. दरअसल प्रियंका चोपड़ा को जूतों का बड़ा शौक है, वह सभी रंगों और ब्रांडों के डिजाइनर जूतों के 80 से अधिक जोड़े के कलेक्शन की मालिकीन है। उनके पास जड़े हुए पंप, बूटियां और स्लिंगबैक का भी बड़ा संग्रह है।

सैफ अली खान

सैफ अली खान अपने नवाब शाही और एक्टिंग के लिए जाने जाते है। जो सही मायने में नवाब है. सैफ को लेकर एक विचित्र बात ये है कि उनके बाथरूम में एक पुस्तकालय और एक टेलीफोन एक्सटेंशन है। ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि आखिर वो अपने बाथरूप में हर सुबह कितना समय बिताते होंगे।

संजय दत्त

मशहूर एक्टर संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू को सभी ने देखा है, जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सी चीजें दिखाई गई है। ऐसे में भले ही संजय दत्त ने शराब का सेवन कम कर दिया हो लेकिन वह अभी भी गुटखा खाने के आदी है! जानकारी के अनुसार, एक बार उन्हें एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में तंबाकू का सेवन करते हुए भी पकड़ा गया था।