13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब शाहरुख खान को पड़ी थी पत्नी गौरी से डांट, सुहाना-आर्यन ने भी कही थी ये बातें

शाहरुख खान की एक गलती के कारण बॉलीवुड के किंग खान को न सिर्फ बाहर के लोगों बल्कि अपने परिवार के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा था। शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में किया था।

When Shah Rukh Khan was scolded by wife Gauri, Suhana and Aryan
Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: चाहें कोई बॉलीवुड स्टार हो या एक सामान्य परिवार का नागरिक। हर किसी को कुछ गलत होने पर अपने परिवार, पत्नी और बच्चों से कभी-कभी डांट खानी पड़ जाती है। ऐसे ही एक बार गलती के कारण बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी अपनी पत्नी से डांट खानी पड़ी थी और बच्चों ने भी उन्हें बातें सुनाई थीं। इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था। आइये जानते हैं इस बारे में।

परिवार के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2012 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक मैच के दौरान शाहरुख खान ने बवाल खड़ा दिया था। जिसके बाद उन्हें स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कह दिया गया था। शाहरुख खान की एक गलती के कारण बॉलीवुड के किंग खान को न सिर्फ बाहर के लोगों बल्कि अपने परिवार के भी गुस्से का शिकार होना पड़ा था। शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में किया था।

16 मई 2012 को शाहरुख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच चल रहा था। इस दौरान शाहरुख कुछ बच्चों के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। खबर सामने आई थी कि गार्ड के पूछने पर शाहरुख ने कथित तौर पर मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी।

हां मैं बहुत गुस्सा हो गया था

शो में रजत शर्मा ने शाहरुख से काह था कि एक जमााना था आप के साथ जो लोग काम करते थे, जूही चावला, काजोल, रानी मुखर्जी… सब कहते थे कि हमने शाहरुख को गुस्सा होते नहीं देखा। शाहरुख सिर्फ लोगों को हंसाता है। लेकिन उस रात वानखेड़े स्टेडियम में क्या हुआ था।

शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम वाली घटना पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा था कि ‘हां मैं बहुत गुस्सा हो गया था। बहुत नाराज हो गया था। मुझे इसकी बहुत शर्मिंदगी भी है। मुझे ऐसा लगा था कि हमारे बच्चों के साथ बदतमीजी… उनका नियम होगा कि हटाओ यहां से। मैंने उनसे प्यार से बोला कि अरे अरे बच्चे हैं हमारे ये। हम लेकर जा रहे हैं इन्हें। वहां एक व्यक्ति उन्होंने कुछ बोल दिया, जिस पर मैं गुस्सा हो गया।

यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा के इतिहास की वो बेहतरीन फिल्म, जिसे बनाने के लिए 5 लाख किसान बने प्रोड्यूसर

मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था

शाहरुख ने कहा था कि हां लेकिन मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। आप की अदालत में ही नहीं, मैंने घर में भी घटना के अगले दिन सुबह सबसे माफी मांगी थी। मैं जब घर आया तो मेरी बीवी ही नहीं, मेरे बच्चों ने भी थोड़ा मुझे डांटा। मेरे बेटे से मैंने कहा, तुमने देखा कि वहां क्या हुआ था। इस पर उसने कहा- लेकिन पापा यह बहुत ज्यादा था। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।

फिर मैंने सुहाना से कहा वो तुम्हें धक्का दे रहा था। तुमने देखा कि वो अपशब्द बोल रहा था, लेकिन सुहाना ने कहा- हां ठीक है, लेकिन आप बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे। आप बड़े स्टार हैं। आपको ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की इन अजब-गजब आदतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप!