scriptBudget 2021: Know what's things cheap and what is expensive | Budget 2021: आम नागरिकों के जेब पर कितना पड़ेगा बोझ, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा | Patrika News

Budget 2021: आम नागरिकों के जेब पर कितना पड़ेगा बोझ, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2021 07:31:40 pm

Submitted by:

Anil Kumar

HIGHLIGHTS

  • Union Budget 2021: पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर ग्री इन्फ्रा सेस लगाया गया है।
  • मोबाइल से जुड़े विभिन्न कलपुर्जों पर सीमाशुल्क को बढ़ाकर 2.5% किया गया है, जिससे अब फोन और चार्जर आदि महंगे हो सकते हैं।
  • ऑटो पार्ट्स महंगे हो सकते हैं, जबकि वाहनों की कीमत में गिरावट हो सकती है।

budget_expansive.png
Budget 2021: Know what's things cheap and what is expensive

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Corona Crisis ) के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitaraman ) ने सोमवार (1 फरवरी) को आम बजट 2021-22 पेश किया। कोरोना की वजह से चरमरा चुकी अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं तो वहीं, बेरोजगार हो चुके लाखों युवाओं और अन्य सेक्टर को बजट से काफी उम्मीदें थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.